India News CG (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election Result 2024: छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में बीजेपी ने 10 सीटें जीतीं जबकि कांग्रेस सिर्फ 1 सीट पर कब्जा कर पाई है। अब केंद्र में नई सरकार की गठन की सुगबुगाहट तेज हो गई है। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ की राजनीति का चेहरा भी अब केंद्र कैबिनेट का हिस्सा हो सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक राज्य को केंद्रीय मंत्री की सौगात मिल सकती है।
केंद्रीय मंत्री पद के लिए प्रदेश के दो बड़े बीजेपी नेताओं के नाम पर खूब चर्चा चल रही है। इस लिस्ट में पहला नाम बीजेपी के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल का है। जबकि दूसरा नाम विजय बघेल का है। बृजमोहन अग्रवाल रायपुर सीट से 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीते हैं, वहीं विजय बघेल दुर्ग से 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीते हैं।
Also Read- Summer Diet: गर्मियों में आपके शरीर को फायदा देंगी ये चीजें, रहेंगे बिलकुल फिट
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के विजयी प्रत्याशी गुरुवार को दिल्ली जा सकते हैं। सभी 10 निर्वाचित प्रत्याशी दिल्ली जा सकते हैं। इसके साथ ही दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हो गई है।
Also Read- CG: बाहरी प्रत्याशियों को जनता ने नकारा, भूपेश बघेल समेत ये दिग्गज चुनाव हारे