India News CG ( इंडिया न्यूज ), Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरो पर है। आज, 18 मई को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यूपी के दौरे कर लौटे हैं। रायपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि वे लगातार उत्तर प्रदेश और रायबरेली के चुनावी दौरे पर रहे हैं। जहां बघेल ने कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए रायबरेली में चुनाव प्रचार किया है। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को सांसद नहीं बल्कि प्रधानमंत्री चुनने को लेकर बड़ा बयान दिया है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री चुनने को लेकर दिया गया बयान पार्टी का नहीं बल्कि रायबरेली की जनता और कांग्रेस नेताओं के उत्साह का बयान है।
राहुल गांधी को प्रधानमंत्री चुनने के बयान के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह इंडिया अलायंस का फैसला नहीं है। बघेल ने आगे कहा, “मैं उस गठबंधन टीम का सदस्य भी नहीं हूं इसलिए बिल्कुल नहीं बता सकता कि प्रधानमंत्री कौन होगा।” बघेल ने कहा कि जब हम रायबरेली में राहुल गांधी जी के लिए प्रचार कर रहे थे तो क्षेत्र के लोगों ने यह बात कही थी। साथ ही उन्होंने कहा कि ये सिर्फ कांग्रेस नेताओं का उत्साह है।
Also Read- Chhattisgarh News: घर में अकेला पाकर लड़की ने लगाई फांसी, अंग्रेजी विषय में हो…
भूपेश बघेल ने चर्चा में कहा कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी रायबरेली से चुनाव लड़कर प्रधानमंत्री बनीं. बघेल ने कहा कि जो भी नेता रायबरेली से चुनाव लड़ता है, वह प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होता है। इस बयान को किसी भी तरह से इंडिया अलायंस के फैसले से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
Also Read- Chhattisgarh News: दो बाइक में जबरदस्त टक्कर, एक की मौत, दो घायल