India News (इंडिया न्यूज़) Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर दो शराब कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों कारोबारी को जेल में बंद करके रखा गया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक किसी घोटाले में करीबन 2100 करोड रुपए से ज्यादा की राशि जमा करने की संभावना जताई गई है। ED ने बयान देते हुए बताया कि आरोपी त्रिलोक सिंह और अरविंद सिंह को 1 जुलाई को सेंट्रल जेल से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों को स्पेशल PMLA कोर्ट के आदेश पर 6 जुलाई तक हिरासत में रखने का ऐलान किया है।
Read More: Dhamtari Mini Stadium: खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम तो बना, लेकिन रास्ता बनाना भूल गए
जानकारी के मुताबिक ED के एक अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई एक लंबे समय से चल रही जांच का हिस्सा थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियांकी है जिसमें उन्हें छापेमारी के दौरान अन्य आरोपियों के पास से 205 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद हुई है। ED इस मामले में कड़ी कार्रवाई की तैयारी गई है। जनता को भी ईडी और प्रशासन से सहयोग करने की अपील की गई है ताकि राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।
Read More: Chhattisgarh Rain: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में झमाझम बारिश, जानिए मौसम का हाल