इंडिया न्यूज़, इंदौर:
Lesson to the Manchals in Madhya Pradesh इंदौर के श्रीरामनगर (A brave woman from Indore’s Shriramnagar )की रहने वाली एक बहादुर महिला ने उसे परेशान करने वाले मनचले को सबक सिखाने के लिए सड़क पर ही जमकर पिटाई कर दी। चप्पलों से मारती हुई इस महिला वीडियो इंदौर में चर्चा का विषय बन गया है। वहीं लोग भी बहादुर महिला का यही वीडियो सोशल मीडिया पर भी खुब शेयर कर रहे हैं। मामला द्वारकापुरी थाना(Dwarkapuri Thana indore) क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां मनचले युवक द्वारा आए दिन महिला को परेशान करने की बात सामने आ रही है।
Read More: The Act of a Vicious Thief in Indore मास्टर चाबी बना कर 17 वाहनों पर किया हाथ साफ
जानकारी के अनुसार मनचला युवक महिला का पड़ौसी है जो आए दिन उसे परेशान करने की नियत से हरकतें करता रहा है। लेकिन जब अति हो गई तो पीड़ित महिला ने हौंसला दिखाते हुए उसे सड़क पर ही घेर लिया और पैर से चप्पल निकाल कर पीटना शुरू कर दिया। युवक की पिटाई होते देख आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद मनचले को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि इस तरह की कोई शिकायत उन्हें प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन अगर महिला के या उसके परिजन शिकायत देते हैं तो निश्चित ही युवक पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस तरह के अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने डायल 100 जैसी सुविधाएं चलाई हुई हैं। इस तरह के केसों में अक्सर महिलाएं आगे नहीं आती लेकिन वह सरकार द्वारा जारी की गई एप्लीकेशन का फायदा उठाते हुए खुद के साथ हुई नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठा सकती हैं।
Read More: Robbery in Gwalior किसान के घर से लाखों रुपए लूटकर हुए फरार