बता दें कि छत्तीसगढ़ के जशपुर के झुमराडुमर गांव में पहाड़ी कोरवा दंपत्ति ने दो बच्चों के साथ पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद बीजेपी ने 7 सदस्यीय जांच दल का गठन किया था। आज इसी मामले में प्रदेश भाजपा का जांच दल झुमराडूमर गाँव पहुँचा।भाजपा जांच दल का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल द्वारा किया गया। इनके साथ अन्य 5 नेता शामिल थें। मृतकों के परिवार से मिलकर उन्होंने मामले की जांच की।
बता दें कि इस मामले की जांच कर रही प्रदेश भाजपा की जांच टीम जांच के बाद इसका रिपोर्ट महामहिम राष्ट्रपति समेत केंद्र सरकार को भेजेगी। मामले की जांच में पहुंची टीम के समक्ष ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भी रखी है। जांच के दौरान लोगों ने यहां राशन,सड़क,पानी समेत जाति निवास प्रमाण पत्र जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में पहाड़ी कोरवा परिवार द्वारा आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाने का कारण भूख व गरीबी को बताया है। उन्होंने इसके लिए सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है।
भाजपा नेता रामविचार नेताम ने झुमराडुमर गांव पंहुचकर पीड़ित परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों से मुलाकात की है। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद बताया कि यहां कोरवा परिवारों के पास पट्टे की जमीन तक नहीं है। उनका अब तक जाति,निवास प्रमाण पत्र नहीं बन रहे हैं। राशन के लिए उन्हें दस किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता है। यह बहुत ही दयनीय स्थिति में जी रहे हैं।