India News CG (इंडिया न्यूज़), Kumari Shailja: देश में लोकसभा चुनाव जारी है। इस बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रभारी ने 11 बीजेपी नेताओं पर मानहानि का नोटिस भेजते हुए गंभीर आरोप लगाया है। कुमारी शैलजा ने भाजपा के नेताओं से कहा है कि दो दिन के अंदर माफी मांगें, नहीं तो कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। जिन नेताओं को नोटिस भेजा गया है वे पहले कांग्रेस में थे और बाद में बीजेपी का दामन थाम लिाय।
वहीं कानूनी कार्रवाई और नोटिस को लेकर भाजपा नेताओं का कहना है कि वे ऐसे नोटिस से डरने वाले नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेताओं ने कुमारी शैलजा पर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में लेनदेन का सीधा आरोप लगाया है।
आपको बता दें, बीजेपी नेताओं ने सिरसा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व कांग्रेस प्रभारी शैलजा पर कोयला और शराब घोटाले के आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, नेताओं ने यह भी आरोप लगाया था कि छत्तीसगढ़ में प्रभारी रहते हुए शैलजा ने विधानसभा चुनाव टिकट वितरण के मामले में उपयुक्त उम्मीदवारों की अनदेखी की थी और पैसे देने वालों को ही टिकट दिया था, जिसके कारण कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था।
कांग्रेस नेता शैलजा ने पूर्व कांग्रेस संगठन मंत्री चन्द्रशेखर शुक्ला, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, पूर्व महापौर वाणी राव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता रावटे, पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी, पूर्व प्रदेश ओबीसी कांग्रेस अध्यक्ष उषा पटेल का नाम लिया है। इसके अलावा चोलेश्वर चंद्राकर, आलोक पांडे, अजय बंसल और अरुण सिंह को नोटिस भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि अगर ये नेता आरोप साबित नहीं करते हैं तो उन्हें दो दिन के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
Also Read- Chhattisgarh New: शख्स ने बेटी और पत्नी की गला रेतकर की हत्या, क्या है पूरा मामला?