India News (इंडिया न्यूज), Kumari sailaja: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है। छत्तीसगढ़ की दोनों मुख्य पार्टियां भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों को खोजने और नब्जो को टटोलने में जुटे हुए है। इसी सिलसिले में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी कुमारी शैलजा आज एक दिवसीय दौरे पर बिलासपुर पहुंचीं। जहां उन्होंने एक एक कर बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियो और जनप्रतिनिधियों से बंद कमरे में मुलाकात कर बिलासपुर की सभी विधानसभा सीटों को समझने की कोशिश की है।
इस दौरान पदाधिकारियों की मीटिंग लेते हुए कुमारी शैलजा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का निर्देश दिया है। वहीं मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि 17 तारीख से लेकर 21 तारीख तक सभी ब्लॉकों में उम्मीदवारी करने वाले लोगों के आवेदनों को मंगाया गया है। इसके बाद इन आवेदनों को प्रदेश कमेटी के सामने रखा जाएगा और फिर राष्ट्रीय कमेटी के द्वारा प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया की जाएगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति का आवेदन राज्य या केंद्रीय कमेटी द्वारा नहीं लिया जाएगा जिसे भी दावेदारी करनी है वह अपना आवेदन ब्लॉक स्तर पर जमा करेगा। विधानसभा चुनाव को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि प्रत्याशी की ईमानदारी और क्षेत्र में उसकी सक्रियता को देखी जाएगी। इसके अलावा कई क्षेत्रों में जातीय समीकरण महिला और युवाओं के दावेदारों को भी परखा जाएगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का सुपर ओवर शुरू हो चुका है। वही कांग्रेसी सुपर ओवर में जीत के लिए अपने तगड़े प्रत्याशियों को तराश रही है।
Also Read: