इंडिया न्यूज़, जम्मू :
Killer of Security Forces Caught Up जम्मू कश्मीर(Jammu and Kashmir) में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले आतंकी और एक ओवर ग्राउंड वर्कर(terrorist and an over ground worker have been arrested ) को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि आतंकी लश्कर के कमांडर आबिद रमजान शेख() के निर्देशों पर कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देता था। यही नहीं आदिब के ही कहने पर आतंकी ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां में केंद्रीय सुरक्षाबल के जवान मुख्तार अहमद को गोली मार दी थी। इसके बाद सीआरपीएफ()के जवान की मौत हो गई थी। सुरक्षाबलों और जम्मू कश्मीर पुलिस को काफी दिनों से रमजान की तलाश थी। इस दौरान आतंकी और उसके मददगार को धर दबोचा है।
13 दिनों में तीन जवानों की हत्या
जानकारी के लिए बता दें कि कश्मीर में बीते 13 दिनों में तीन जवानों का मर्डर कर दिया गया है। सबसे पहले एसीबी के इंस्पेक्टर शख फिरदौस को श्रीनगर में 28 फरवरी को उस समय गोली मार दी गई थी जब वह नमाज पढ़ कर घर वापस जा रहा था। उसके बाद 10 मार्च को बढ़गाम में लापता सेना के जवान का शव सेब के बाग में मिला और उसके बाद शनिवार शाम छुट्टी पर आए सीआपीएफ के जवान समीर अहमद के घर पर ही आतंकियों ने हमला करते हुए हत्या कर दी।
पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के तुरंत बाद ही हमारे जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया। इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया। इसी दौरान दोनों आतंकियों को एक घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान उनके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। अब सुरक्षा एजेंसियां उनसे पूछताछ करने में जुटी हैं।
Read More:BSF Pass Out Parade in Indore 377 जवानों ने खाई देश की रक्षा करने की कसम