इंडिया न्यूज़,Raipur : Khelega Bharat Khelega Bharat : खेलेगा भारत-खिलेगा भारत योजना के तहत प्रदेश के सभी स्थानीय इलाको में अब खेलकूद का आयोजन किया जायेगा। जिसमे स्थानीय बच्चों प्रतिभाओं को निखारने एकल अभियान के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम का आयोजन गाँधी जयंती पर नगर के सरस्वती महाविद्यालय सुभाष नगर अंबिकापुर में किया गया। इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्य ने बताया कि इस खेलेगा भारत-खिलेगा भारत कार्यक्रम में ग्रामीण परिवेश के बच्चों की प्रतिभा को तराशने का प्रयास किया। जिससे राष्ट्र स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जा सकेंगे।
जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम के दौरान गांवों 320 बच्चों ने इस खेलकूद में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता विनोद अग्रवाल, अंचल अध्यक्ष ज्योति द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि हॉकी संघ अध्यक्ष राजेश सिंह, अजय ठाकुर की मौजूदगी में किया था। इस कार्यक्रम के समापन के बाद छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति देखकर सबका दिल जीता।
इस कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता राजेश अग्रवाल, अनिल कुमार श्रीवास्तव, विनोद अग्रवाल मौके पर मौजूद रहे। वहीं माधुरी पाठक, सूरज राजवाड़े ने मंच को संभाला। इसके साथ ही कार्यक्रम में भगवानदास बंसल, वार्ष्णेय जयसवाल, संतोष बंसल, स्मिता तिवारी, सिंपल अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, कृष्णा शर्मा, इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।
यह भी पढ़े : कांकेर जिले के पूर्व सरपंच को नक्सलियों ने दी जान से मारने की धमकी, मुखबिरी करने का लगाया आरोप
यह भी पढ़े : नक्सल प्रभावित इलाके से KBC में पहुंचे कैलाश कुमार,6 सालों से था इस पल का इंतजार
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के कॉलेज में 200 से अधिक गेस्ट टीचर, प्रति पीरियड 1000 रुपए