होम / Kanker: सौर सुजला योजना से किसानों की बदली जिंदगी, जानें क्या है योजना का उद्देश्य

Kanker: सौर सुजला योजना से किसानों की बदली जिंदगी, जानें क्या है योजना का उद्देश्य

• LAST UPDATED : February 10, 2023

कांकेर: सौर सुजला योजना जिले के किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) की सौर सुजला योजना के बेहतर क्रियान्वयन से दूरस्थ एवं विद्युत रहित ग्रामों के लोगों को सूरज से शीतलता एवं हरियाली की सौगात मिल रही है।

सोलर पम्प सूरज की रोशनी से चलती है, इसलिए किसानों को बिजली बिल जमा करने का झंझट और न ही पावर कट होने की परेशानी रहती है। जिन गांवों में खेतों तक बिजली की लाईन नहीं पहुंची है, उन इलाकों के किसानों को बिजली बिलों की चिन्ता से मुक्त कर दिया है।

नहीं की थी सिंचाई के पंप की कल्पना- किसान अम्मू राम शोरी
जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर चारामा विकासखण्ड के ग्राम तारसगांव के किसान अम्मू राम शोरी ने बताया कि उनके पास जमीन तो था लेकिन सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पा रहे थे। विद्युत के अभाव में कभी सिंचाई के पंप की कल्पना भी नहीं की थी। लेकिन सौर सुजला योजना से लाभ मिलने के बाद अब उनके खेत में पानी के फुहारे फुट रहे हैं और वे अपने खेत में व्यावसायिक फसल जैसे गेहूं, टमाटर, तलाब की निस्तारी से मछली पालन का फायदा उठाते हुए तकदीर बदलने की ओर अग्रसर है।

केवल बारिश की फसल से थे आश्रित

ग्राम तारसगांव के किसान देवलाल निषाद ने बताया कि उसके पास लगभग लगभग डेढ़ एकड़ की बंजर जमीन थी, जिसमें सिंचाई के साधन के अभाव में खेती कार्य नहीं कर पा रहे थे। केवल बारिश की फसल से आश्रित थे लेकिन शासन की सौर सुजला योजना की जानकारी प्राप्त होते ही अपने जमीन पर मात्र 15 हजार रूपये में तीन हार्स पावर के सोलर पंप स्थापित कर धान की खेती कर रहा है। आज तीन एचपी का पानी निरन्तर मिल रहा है इससे उनके जीवन में बदलाव आ गया है।

पूरे छत्तीसगढ़ में इस योजना का लाभ ले रहे हैं किसान 

ग्राम ब्यास कोंगरा के किसान रमा शंकर दर्रो ,किसान ने बताया कि इस योजना का लाभ मैं ही नहीं अपितु पूरे छत्तीसगढ़ में किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं , इस योजना से हमे बिजली का बिल भुगतान नहीं करना पड़ता है, सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूँ कि इस योजना से किसानों को लाभ मिल रहा है।

यह है योजना का मुख्य उद्देश्य

जिला पंचायत सीईओ सुमीत अग्रवाल ने बताया कि सौर सुजला योजना का मुख्य उद्देश्य रियायती दरों पर उन्हें सौर सिंचाई पंप प्रदान करके किसानों को सशक्त बनाना है। इस योजना से न केवल किसान अपनी भूमि पर खेती करने के लिए अधिक सक्षम होंगे बल्कि इस योजना के तहत ग्रामीण छत्तीसगढ़ में कृषि और ग्रामीण विकास को मजबूत बनाने में भी मदद मिल रही है।

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox