India News (इंडिया न्यूज़), Kanker News, गरियाबंद: आपने फिल्मों, कहानियों और असल जिंदगी में पुलिस, और गोताखोरों को नहर, नाले और तालाब में सर्च ऑपरेशन करते जरूर देखा होगा। पुलिस अक्सर किसी केस से जुड़े अहम सबूत की तलाश में सर्च अभियान चलाती है। लेकिन छत्तीसगढ़ के पखांजूर में जो पिछले चार दिनों में हुआ उसे आपने पहली बार देखा होगा।
दरअसल पखांजूर के परलकोट जलाश्य में खाद्य निरीक्षक अफसर राजेश विश्वास का फोन सेल्फी लेते वक्त परलकोट जलाश्य में गिर गया। सवा लाख के फोन को पानी से निकलने के लिए अफसर बाबू ने जलाश्य का पानी की कम कर दिया। बताया जा रहा है की इस फोन को बाहर निकलने के लिए सोमवार से आपरेशन शुरू किया गया जो कल फोन निकालकर ही समाप्त किया गया।
फोन को बाहर निकलने के लिए बकायदा गोताखोरों की भी मदद ली गई लेकिन फोन नहीं मिला जिसके बाद पंप द्वारा तीन दिनों तक पानी को कम किया गया जिसके बाद दोबारा गोताखोरों ने फोन को खोज निकाला।
खाद्य निरीक्षक राजेश पहले भी सुर्खियों में रहे है। एक बार राशन कार्ड के चावल में गड़बड़ी के मामले में वे एक बार सस्पेंड भी हो चुके है। जलाशय के पानी को कम करने पर विवाद हो गया। शिकायत मिलने के बाद जल संसाधन विभाग के एसडीओ मौके में पहुंचे और पीनी निकलने से रोका।