बता दें कि कांकेर जिले के वन परिक्षेत्र सरोना अंतर्गत दुधावा इलाके के भिमाडीही ईमलीपारा में एक तेंदुआ के कुंए में गिर जाने की ख़बर मिली है। तेंदुआ करीब दो बजे रात को कुत्ते को दौड़ाते हुए कुंए में गिर गया। जिसके बाद वो सुबह होने तक पत्थरों के बीच अपनी जान बचा कर बैठा है। आज सुबह से वन विभाग की टीम तेंदुआ को बचाने में लगी है। हालांकि घटनास्थल पर पहुंच कर वन विभाग ने तेंदुए के लिए बांस से बने मचान को कुएं में डाला है। ताकि तेंदुए को बाहर निकाले जाने तक वो उसमें आसानी से उस पर बैठ सके।
वन विभाग की टीम ने बताया है कि तेंदुए को आज शाम में निकाला जाएगा। क्योंकि दिन भर ग्रमीण आसपास के इलाके में महुआ संग्रहण करने के निकल चुके हैं। अगर तेंदुए को अभी निकाला जाता है तो वो किसी भी ग्रामिण पर हमला भी कर सकता है। जिसके कारण ये इन्तजार किया जा रहा है कि गांव वाले जब घर में जाए तो इसे बाहर निकाला जाए। परिक्षेत्र अधिकारी धनलाल साहू ने बताया है कि वो खुद और पूरा अमला मौके पर तैनात है।
बता दें वन विभाग ने तेंदुए का भी ध्यान रखा है। उन्होंने तेंदुए के भोजन के लिए मुर्गी की व्यवस्था की है। ताकि इसे खाकर तेंदुए की जान बच सके। बता दें कि इस घटना से गांव वालों के बीच डर का माहौल बना है।
ये भी पढ़े- इंस्टाग्राम रिल्स बनाते वक्त कॉलेज स्टूडेंट छत से गिरा, मौत!