India News (इंडिया न्यूज़), Kabirdham: कबीरधाम जिले के पांडातराई में एक शिक्षक दंपत्ति के घर चोरों ने धावा बोलकर नगदी सहित लगभग 7 लाख रुपये का सोने चांदी का जेवरात पार कर दिया। चोरी के बाद नगर में दहसत का माहौल है। वहीं दिनदहाड़े चोरी की इस बड़ी वारदात से पांडातराई पुलिस के कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा होने लगा है।
बता दे पांडातराई थाना के नवापारा मंडमड़ा रोड में पांडातराई शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य का घर स्थित है। जो मेनरोड से लगा हुआ है जहां अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे नगदी व जेवरात लगभग 7 लाख रुपये का चोरी कर ले गए। चोरी के वक्त दोनों शिक्षक दंपत्ति विद्यालय पढ़ाने गए थे। इस बात का पता तब चला जब शिक्षक दंपत्ति विद्यालय से वापस घर आये। जिसके बाद घटना की तत्काल जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद से पुलिस जांच में जुट गई है।
शिक्षक दंपति ने बताया उक्त नगदी व जेवरात अपनी बेटी की शादी के लिए जोड़कर रखे थें। जिसकी सगाई हो चुकी है। वहीं पीड़िता ने यह भी बताया पुलिस उनकी कीमती सामानों का कम कीमत आंकलन करते हुए महज तीन लाख का रिपोर्ट लिखा है। जबकि चोरी हुए नगदी सामानों की कीमत 7 से आठ लाख रुपये है। अब इससे पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा होने लगा है। वही पुलिस का कहना है बहुत जल्दी चोरी का आरोपी पकड़ा जाएगा।
Also Read: