India News (इंडिया न्यूज़), Jashpur Nagar: जशपुर के सिमड़ा गांव में कृष्ण जन्माष्टमी मनाने को लेकर हुए दो पक्षों के मध्य विवाद पर जिले के एसपी द्वारा वीडियो बयान जारी करते हुए मामले को सांप्रदायिक रंग न देने की अपील के बाद यहां भाजपा हमलावर होती नजर आ रही है। मामले में सांसद गोमती साय, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विष्णुदेव साय, जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत ने प्रतिक्रिया देते हुए घटना पर तत्काल कार्यवाही की मांग की है। भाजपा नेताओं का साफ कहना है कि घटना सत्य है जिसमें विधायक यूडी मिंज का नाम सामने आने के बाद विधायक समेत प्रशासन इस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है।
जन्माष्टमी पर्व मनाने को लेकर सिमड़ा गांव में बैठक रखी गई थी। जिसमें उसी गांव के प्रदीप लड़का ने अपने साथियों के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए विधायक यूडी मिंज का धौंस दिखाते हुए मारपीट की थी। इस मामले में भाजपा नेता विष्णुदेव साय ने तत्काल चौकी पंहुचकर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की मांग की थी। मामले में जिले के एसपी डी रविशंकर ने वीडियो बयान जारी कर मामले को जमीन विवाद से होना बताया है और इसे साम्प्रदायिक मामला न बनाए जाने की अपील की है।
इधर एसपी का बयान जारी होते ही भाजपा कोर कमेटी एक्शन मोड में आ गई है। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विष्णुदेव साय व सांसद गोमती साय समेत जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए विधायक यूडी मिंज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
इस मामले को लेकर महकूल समाज के पदाधिकारी भी आपस में आरोप प्रत्यारोप करते नजर आ रहे हैं। दरअसल आठ सितंबर को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भी घटना स्थल पर पंहुचे हुए थे। जहां भाजपा समेत महकूल समाज के लोग अपने स्तर से मामले की जांच में लगे हुए थे। यहां कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सागर यादव ने भाजपा पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा के पास मुद्दा नहीं है।
जिसके कारण वह धर्म की राजनीति कर रही है। उन्होंने बताया कि यहां कभी जन्माष्टमी नहीं मनाया गया न कभी मनाया जाएगा। इधर यादव समाज से भाजपा समर्थक जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने साफ शब्दों में कहा है कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुनकुरी विधायक यूडी मिंज के खास हैं जो मामले को अलग दिशा देने का प्रयास कर रहे हैं।
Also Read: