जशपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जशपुर के मयाली पहुँचे। यहां सीएम बघेल ने मधेश्वर महादेव के ऐतिहासिक सलामी गुफा में पूजा अर्चना कर सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की। मयाली नेचर कैम्प में कैक्टस गार्डन व मड हाउस का उद्घाटन सीएम ने किया। जिसके बाद उन्होंने आम सभा को संबोधित किया। खास बात यह रही कि इस बार सीएम भूपेश बघेल के साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी साथ दिखे।
हांलाकि टीएस मंच पर नहीं दिखे लेकिन एक ही हेलिकॉप्टर में दोनों जशपुर पहुँचे। दोनों ने अलग अलग जाकर मधेश्वर गुफा में पूजा अर्चना भी की। मधेश्वर गुफा में पूजा अर्चना करने के बाद सीएम मंच पर दिखे वहीं टीएस सिंहदेव मंच पर नहीं दिखे।
अलग पार्टी वाली कोई बात नहीं है-टी एस सिंहदेव
हांलाकि सीएम ने जय वीरू की जोड़ी एक साथ दिखने पर कहा कि सभी मंत्री साथ में आये हैं। वहीं टीएस सिंह देव ने जय वीरू की जोड़ी को एक साथ लंबे समय बाद दौरे पर दिखाई देने और फिर से साथ मिलकर चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि वे हमेशा सीएम के साथ रहते हैं। टी एस सिंहदेव ने अलग पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि अलग पार्टी वाली कोई बात नहीं है। सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,अटल श्रीवास्तव मौजूद रहे।
धार्मिक व प्राकृतिक पर्यटन को बढ़ावा देना हमारी पहली प्राथमिकता
सीएम भूपेश बघेल ने आमसभा को अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में धार्मिक व प्राकृतिक पर्यटन को बढ़ावा देना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने सभी पर्यटन केंद्रों को विकसित करने की बात कही। सीएम ने कहा जशपुर इको फ्रेंडली है बल्कि पर्यटन के क्षेत्रों को विकसित करने का बेहतर प्रयास हो रहा है।