जांजगीर चाम्पा: जांजगीर चाम्पा जिले में आज नवरात्रि के अष्टमी के अवसर पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या योजना के तहत 75 जोड़ो की शादी कराई गई। इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत और प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल के शिरकत की और नव दंपत्ति को आशीर्वाद दी।
जांजगीर चाम्पा जिला के पांच विकास खंड के 75 जोड़े गरीब युवक युवती के लिए नवरात्रि के अष्टमी खास सौगात लेकर आया, और 75 युवक युवती नव जीवन में प्रवेश किये। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जांजगीर के हाई स्कूल ग्राउंड में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शामिल हुए वर वधु ने शासन की योजना की तारीफ की और कहा कि उनके पारिवारिक स्थिति अच्छी नहीं है और शादी के लिए खर्च कर पाना मुश्किल था। लेकिन शासन द्वारा आयोजित कन्या विवाह योजना में शादी करने का मौका मिला। जहाँ पुरा शासन प्रशासन शादी में उपस्थित रहे और उन्हें शासन से 25 हजार रूपये का उपहार भी मिला। शासन की इस योजना से नव दंपत्ति खुश नजर आए।
शासन 25 हजार रूपये से बढ़ा कर 50 हजार रूपये की करेगी मदद
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में वर वधु को आशीर्वाद देने पहुचे विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने कहा कि शासन ने गरीब जरूरत मंद लोगों के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन कर सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन कर रही है। आगामी समय में सामूहिक विवाह करने वाले जोड़ो को शासन 25 हजार रूपये से बढ़ा कर 50 हजार रूपये की मदद करेंगी, उहोने शासन को सुझाव देते हुए सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले दंपत्ति में से किसी एक की शादी के बाद नौकरी या व्यवसाय के लिए भी मदद किये जाने को कहा,जिससे शादी के बाद गरीब नव दंपत्ति को घर चलाने के लिए पलायन करने की जरूरत ना पड़े
हिन्दू रीती रीवाज से सात फेरा लगवा कर शादी कराया गया संपन्न
मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या दान योजना के तहत हुए शादी में जात पात, ऊंच नीच की भावना से दूर हिन्दू रीती रीवाज से सात फेरा लगवा कर शादी संपन्न कराया गया और क्रिशचन समाज के नव दंपत्ति के विवाह विशेष रूप से फादर का माध्यम से शादी कराई गई और सभी जोड़ो को आशीर्वाद के रूप में दैनिक जीवन के सामाग्री वितरण किया गया।