India News (इंडिया न्यूज़), Janjgir-Champa: जांजगीर चांपा जिले में चुनाव को लेकर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस विभाग के द्वारा चेक पॉन्ट बनाया गया है। जिसमे आने जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है। चांपा थाना क्षेत्र के कोरबा रोड और हाथनेवार के NH 49 में चेक प्वाइंट लगाया गया है। जिसमे 2 वाहनों को चेक किया गया जिसमें दोनो वाहनों से सोने चांदी के जेवर बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 1 करोड़ 80 लाख 17 हजार 960 रुपए है। दोनो वाहनों से 2.11 किलो सोना, 75.415 किलो चांदी जब्त किया गया है।
एएसपी अनिल सोनी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग लगातार की जा रही है। चांपा थाना क्षेत्र के कोरबा रोड और NH 49 हाथनेवार के पास नाकाबंदी कर वहां की चेकिंग की गई। जीसमें सीजी 11AH 9546 में शंकर लाल सोनी उम्र 44 के पास से बैग में रखे 509 ग्राम सोना, 32.643 किलो ग्राम चांदी बरामद किया गया। इसी प्रकार से CG 11 AL 5338 वाहन में सौरभ कुमार सराफा उम्र 38 साल सोने का जेवर 1.812 किलोग्राम और 43.572 किलो ग्राम मिला है।
दोनो व्यपारी से कुल सोना 2.11 kg और चांदी 75.415 kg बरामद किया गया है। दोनो से पूछताछ की गई इस दौरान सोने चांदी के संबंध में कोई वैध कागज बिल नहीं होने पर अपराध से संबंधित होने की मांकुल के संदेह पर धारा 102 दंड के तहत जब्त किया गया। प्रकरण कार्यप्लिका मजिस्ट्रेट और GST विभाग के भेजी जाएगी।
Also Read: