बस्तर में शराबबंदी को लेकर सियासी चरम पर मामला गरमाया हुआ है। कांग्रेस और विपक्ष के बीच आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर बयान बाजी चलती रहती है। इसी बीच जगदलपुर पहुंचे आबकारी मंत्री कावासी लखमा का भी शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान सामने आया है । उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी हो सकती है मगर मेरे जिंदा रहते बस्तर में शराबबंदी नहीं होने दूंगा।
शराब को आस्था से जोड़ते हुए लखमा ने कहा बिना शराब के यहां पूजा नहीं होती है। यहां तक लखमा ने यह भी कहा कि बस्तर में मजदूरी करने वाले मजदूर जो लोहा उठाते हैं,बोरा उठाते हैं, उनको शराब की आवश्यकता होती है। बिना शराब के वह काम नहीं कर सकते है। वही रमन सिंह के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि रमन सिंह ने कभी बोरा उठाया है क्या वो कैसे जान सकते है शराब की महत्व।
बता दें कि 13 अप्रैल को प्रियंका गांधी को बस्तर दौरा है। कवासी लखमा लालबाग मैदान में सम्मेलन स्थल में चल रही तैयारियां की जांच में आएं थें। इसी बीच उन्होंने पत्रकारों से खुलकर शराबबंदी को लेकर बात की है। उन्होंने यह भी कहा कि ”विदेश में 100% लोग शराब पीते हैं और बस्तर में 90% लोग शराब का सेवन करते हैं.”
ये भी पढ़े- Bemetara Violence: बेमेतरा में दो समुदायों में आपसी विवाद में एक की मौत 11 गिरफ्तार