India News (इंडिया न्यूज़), Jagdalpur: जगदलपुर जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग विभाग द्वारा राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत मोतियाबिंद मुक्त बस्तर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत प्रतिदिन औसतन 140-160 ओपीडी तथा 25-30 आईपीडी की जा रही है। इस साल अप्रैल से जुलाई तक कुल 5745 ओपीडी मरीजों के इलाज किया गया है। जिसमें 1052 मोतियाबिंद के मरीजों का निःशुल्क सफल ऑपरेशन किया गया है।
राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विभिन्न स्कूलों में चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 5439 छात्र-छात्राओं के आंखों की जाँच की गई है। दृष्टि दोष वाले 52 विद्यार्थियों को निःशुल्क चश्मा भी दिया गया है। हर संभव यह कोशिश की जा रही है कि किसी भी नेत्र रोग से पीड़ित इंसान को जल्द से जल्द इलाज किया जा सके। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर जिला अंबक नेत्र चिकित्सालय का लोकार्पण भी किया है।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया की कल आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।भूपेश बघेल ने यह भी बताया की कांग्रेस सरकार बनने के बाद पहली बार विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
Also Read: