India News (इंडिया न्यूज), Jagdalpur: किसानों को दिए गए वर्मी कंपोस्ट खाद को लेकर आज भाजपा संगठन ने बड़ा प्रदर्शन किया है। खाद को नकली बता कर सरकार से मांग की है कि जिन किसानों को वर्मी कंपोस्ट के नाम पर जो खाद दी गई है। वह मिट्टी है। इसको लेकर आज भाजपा नेताओं ने सिरासर चौक के पास धरना प्रदर्शन किया और बाद में सैकड़ो की संख्या में भाजपाइयों ने कलेक्टर का घेराव करने पहुंचे।
काफी देर तक भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूम झटकी होती रही। वहीं भाजपा इस मांग पर टीके रहें कि इस मामले को लेकर वे कलेक्टर से बात करेंगे, लेकिन कलेक्टर से मुलाकात नहीं होने पर भाजपा के नेताओं ने बैरिकेट्स के सामने ही बैठ गए। इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, बस्तर के सभी पूर्व भाजपा विधायक व संगठन काफी लोग मौजूद रहे। सभी लोगों ने काफी देर तक हो हल्ला करते हुए प्रदर्शन को जारी रखा। इसी बीच प्रशासन की ओर से 10 लोगों को कलेक्टर परिसर में जाने की अनुमति मिली। जिसके बाद भाजपा नेताओं ने खाद को लेकर कलेक्टर परिषर के अंदर पहुंच गए और विभाग के अधिकारि को खाद दिखाते हुए खरी खोटी सुनाया।
उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जो खाद किसानों को दिया है वह मिट्टी है और खाद को कलेक्टर परिसर में ही नीचे फेंक दिया। वंही इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने किसानों को खाद के नाम से मिट्टी दे दी है। जो खेत के लिए बिल्कुल उपयोग नहीं है। इसी मामले के विरोध में सभी भाजपा नेताओं ने कलेक्टर से मिलने पहुंचे हैं। साथ ही यह भी मांग की गई है कि इस मामले में जो भी दोषी अधिकारी हो उस पर कड़ी कार्रवाई किया जाए। साथ ही पूरे मामले को लेकर जांच करने की मांग भी की गई है।
इधर भाजपा द्वारा किए गए प्रदर्शन को लेकर एसडीएम ने कहा कि भाजपा द्वारा प्रदर्शन किया गया है। खाद को लेकर कुछ आपत्ति दर्ज कराई है। जिसको लेकर प्रशासन जांच कर उचित कार्रवाई करेगा।
Also Reasd: