India News (इंडिया न्यूज़), Jagannath Rath Yatra, रायपुर: ओडिशा के पुरी शहर में हर साल ‘जगन्नाथ रथ यात्रा’ धूमधाम से निकाली जाती है। जिसे देखने देश-दुनिया के कोने-कोने से लोग दूर-दूर से आते है। इस बार भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा निकाली जा रही है। इस की चलते आज छत्तीसगढ़ में भी धूम धाम से रथ यात्रा निकाली जाएगी।
बता दें कि रायपुर के जग्गनाथ मंदिर से यह रथ यात्रा निकाली जाएगी। सीएम भूपेश बघेल और राज्यपाल इस यात्रा में शिरकत करेंगे।
राजधानी के लगभग 10 जगन्नाथ मंदिरों में यात्रा निरलने वाली है। जिनमें गायत्री नगर, सदरबाजार, टुरी हटरी पुरानी बस्ती, लिली चौक, आमापारा, अश्विनी नगर, पुराना मंत्रालय परिसर, आकाशवाणी कालोनी, गुढ़ियारी, कोटा के मंदिरों से शामिल है।
पद्म पुराण के अनुसार, भगवान जगन्नाथ की बहन ने एक बार नगर देखने की इच्छा जताई थी। तब जगन्नाथ और बलभद्र अपनी लाडली बहन सुभद्रा को रथ पर बैठाकर नगर दिखाने निकल पड़े। इस दौरान वे मौसी के घर गुंडिचा भी गए और यहां सात दिन ठहरे। तभी से जगन्नाथ यात्रा निकालने की परंपरा चली आ रही है। नारद पुराण और ब्रह्म पुराण में भी इसका जिक्र है। मान्यताओं के अनुसार मौसी के घर पर भाई-बहन के साथ भगवान खूब पकवान खाते हैं और फिर वह बीमार पड़ जाते हैं। उसके बाद उनका इलाज किया जाता है और फिर स्वस्थ होने के बाद ही लोगों को दर्शन देते हैं।
ये भी पढ़े: दामाद ने किया ससुर पर ‘जानलेवा’ हमला, सिर में मारे तीन से चार बार चाकु!