India News(इंडिया न्यूज़),IT Raid In CG: गुरुवार को आयकर विभाग (आइटी) ने अनाज कारोबारी, ब्रोकरेज और कोल्ड स्टोरेज संचालकों के तकरीबन 50 जगहों पर छापा मारा। भनपुरी, तेलघानी नाका, फाफाडीह, गंजपारा, सिलतरा, फरिश्ता कांप्लेक्स और गोंदवारा स्थित 30 गोदामों के कार्यालयों पर साथ ही शंकर नगर, चौबे कालोनी व समता कालोनी स्थित 20 जगहों पर ये बड़ी कार्रवाई की गई। माना जा रहा है कि कारोबारियों के सभी ठिकानों में लेनदेन के दस्तावेज, लैपटाप, कंप्यूटर, और स्टाक व जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, कारोबारियों के घरों से नकदी व बड़ी मात्रा में आभूषण मिले हैं। कोल्ड स्टोरेज में हजारों बोरी आलू-प्याज और इमली मिली है। इसके साथ ही दाल और अनाज कारोबारियों के गोदाम में हजारों बोरियां खादन से मिली है। जिस संबंध में संचालकों से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें-CG News: CM नॉमिनेट होने के बाद भगवान राम के शरण में पहुंचे विष्णुदेव साय