बता दें कि पीछले कई दिनों से इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इजरायल लगातार गाजा में सैन्य कार्रवाई कर रहा है। इसी बीच रविवार को दक्षिण रूसी क्षेत्र दागेस्तान के मखाचकाला शहर में एयरपोर्ट पर फिलिस्तीन समर्थक अचानक रनवे पर आ पहुंचे। फिर प्रदर्शन करने लगे और लोगों ने रनवे को बंद कर दिया। प्रदर्शन के बाद रूसी विमानन प्राधिकरण रोसावियात्सिया ने दागेस्तान क्षेत्र में माखचकाला जाने वाले सभी फ्लाइट्स को दूसरे एयरपोर्ट्स की तरफ डायवर्ट कर दिया है।
खबरों के मुताबिक गाजा में इजरायली कार्रवाई की निंदा करने के लिए ये लोग इकट्ठा हुए थे। प्रदर्शनकारियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रदर्शनकारी एयर-टर्मिनल में अदंर आते हुए और फिर अंदर के तमाम कमरों को तोड़ते हुए दिख रहे है। इसके बाद फिलिस्तीन का झंडा लहराया और “अल्लाहु अकबर” के नारे लगाया गया है। दागिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत फिलहाल गंभीर है।
येरुशलम में विदेश मंत्रालय ने बयान दिया है कि मॉस्को में इजरायली राजदूत रूसी अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं। साथ ही, “इजरायल कहीं भी इजरायली नागरिकों और यहूदियों को नुकसान पहुंचाने के कोशिशो को गंभीरता से लेता है।
Read more: Lord Surya: रविवार के दिन सूर्य देव की करें पूजा, इन नियमों का करें…
CG Election 2023: पहले चरण का चुनाव लड़ रहे 223 प्रत्याशियों में से इतने…