India News CG (इंडिया न्यूज), Bilaspur News: बिलासपुर मे एक दिव्यांग से मारपीट के मामले मे एसपी ने महिला आरक्षक समेत तीन लोगों को निलंबित कर दिया । ये घटना बेलगहना थाना क्षेत्र की है । जहां पुलिस सट्टेबाजों को पकड़ने के एक होटल मे पहुंची हुई थी । पुलिस को सट्टेबाज तो नही मिले पर इस दौरान उन्होने एक दिव्यांग से मारपीट की ।
दरअसल यह मामला बिलासपुर के बेलगहना थाने का है। थाने मे कार्यरत कांस्टेबल दामोदर सिंह , हेमंत चंद्राकर और महिला कांस्टेबल कोमल तिवारी सुचना पाकर सट्टेबाजों को पकड़ने 9 जुलाई को खोगसरा स्थित आमागोहन गांव के बादल होटल मे पहुंचे।
Also Read:
पुलिसकर्मियों ने धौंस जमाते हुए होटल के कर्मचारियों को एक एक कर के बाहर निकाल शुरू कर दिया । इसी दौरान होटल का एक दिव्यांग कर्मचारी समसुद्दीन उन लोगों की बात नहीं समझ पाया और होटल से बाहर नही निकला । जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने मार पीट कर उसे बाहर निकाला।
दिव्यांग से मारपीट की खबर पूरे गांव मे फैल गई । घटना से गांव वालों मे आक्रोश फैल गया । जिसके बाद गांव वालों ने इसकी शिकायत वहां के एसपी से की ।शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद एसपी ने कांस्टेबल दामोदर सिंह, कांस्टेबल हेमंत चंद्राकर और महिला कांस्टेबल कोमल तिवारी को निलंबित कर दिया है।
Also Read: