इंडिया न्यूज़, Raipur News (Irregular employees’ movement ends): प्रदेश में करीब 15 दिनों से अनियमित कर्मचारी संगठन धरना दें रहे थे। इस धरने में करीब 2000 कर्मचारी शामिल थे। जिसके चलते करीब पिछले 3 दिन से ये कर्मचारी सड़को पर बैठे हुए है। हालांकि संघ का कहना है कि अब फिर से नई रणनीति बनाकर आंदोलन पर बैठेगें। बता दें कि कुछ समय पहले ही इस आंदोलन के कर्मचारियों में विवाद हुआ है। जिसके चलते कर्मचारियों ने कहा कि कुछ असामजिक तत्व आंदोलन में शामिल होकर कर्मचारियों को परेशान कर रहे है। जिससे आंदोलन को खत्म किया जा सके ।
प्रदेश के संघ संयोजक गोपाल प्रसाद साहू ने बताया कि सभी कर्मचारी गोपाल प्रसाद साहू गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके चलते यहां सरकारी मेडिकल यूनिट की गाड़ी आ गई। गाड़ी का ड्राइवर नशे की हालत में था। जिसके चलते ड्राइवर ने कर्मचारियों को रोंदने की धमकी दी। कर्मचारियों ने ड्राइवर को गाड़ी से निचे उतरने के लिए कहा जिसके चले ड्राइवर उनसे बदसलूकी से पेश आने लगा। इसी के चलते चारो और खलबली मच गई। विवाद धीरे -धीरे बढ़ता ही चला गया। फिर पुलिस के आने पर मामल थोड़ा शांत हुआ।
इसी के चलते एक संगठन के कर्मचारी ने दूसरे संगठन के अमियमित पदाधिकारी से बहस शुरू कर दी। बता दें कि महिलाओं को खाना देने कि बात पर यह विवाद शुरू हुआ। मामला इतना गंभीर हो गया कि कोतवाली थाने में इसकी शिकायत की गई। जिसके चलते धरना स्थल पर फाॅर्स की तैनाती की गई। अनियमित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की घटना करके कर्मचारियों के हौसले गिराए जा रहे है। लेकिन हम लोकतांत्रिक तरिके से नियमितीकरण की मांग करते रहेंगे। गोपाल साहू ने कहा कि जो मांग कि जा रही है, वह कांग्रेस के घोषणा पात्र में भी है। हम कोई खुद की बात की मांग नहीं कर रहे।
पिछले करीब 3 दिन से लगातार रायपुर से बूढ़ा तालाब की सड़क को जाम करके कर्मचारी धरना दें रहे है। बता दें कि कर्मचारियों कि प्लानिंग CM आवास को घेरने की थी लेकिन पुलिस के रोकने के उपरांत कर्मचारी वही सड़क पर बैठ गए। जिसके चलते विरोध प्रदर्शन जारी था लेकिन कल 7 सितंबर को प्रदर्शन खत्म कर दिया गया है। हालांकि कर्मचारी कुछ दिनों तक फिर से रणनीति के साथ प्रदर्शन करेगें। इस आंदोलन को BJP ने भी समर्थन दें दिया है। जिससे भाजपा चुनावी मुद्दा भी बना सकती है क्योकि पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने भाजपा की सरकार बनने पर इस विषय को हाल करने की बात कही।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू, CM भूपेश बघेल भी शामिल
यह भी पढ़ें : रायपुर और रायगढ़ में स्टील एवं शराब कारोबारियों पर रेड, 50 अधिकारी शामिल
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube