इंडिया न्यूज़, Raipur : Instructions Issued for Navratri organizing Committees in Raipur
रायपुर 26 सिंतबर से प्रदेश में नवरात्रि की आगमन होने वाला है। प्रदेश के लोगो ने नवरात्रि के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। नवरात्री के त्यौहार को देखते हुए प्रदेश सरकार प्रदेश की जनता के लिए नए निर्देश जारी कर दिए है। जिला कलेक्टर ने इसके लिए का विशेष बैठक भी ली है। इस बैठक में 90 से ज्यादा दुर्गा समिति आयोजकों को बुलाया गया। इस बैठक में विशेष कार्यो के लिए प्रशासन से बात की गई।
जानकारी के अनुसार, जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने कहा है कि नवरात्रि के अवसर पर सड़कों पर पंडाल नहीं लगाए जायेगे। इसी के साथ रात को आयोजित होने वाले जगराता में गरबा और डीजे को ऊँची आवाज में बजने पर निर्देश जारी किये है। प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार रात 10:00 बजे के बाद डीजे या साउंड का इस्तेमाल नहीं होगा। यदि कोई समिति रास गरबा या जगराता का आयोजन करती है, तो इसके लिए एडीएम की अनुमति जरूरी होगी।
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे बताया कि यदि किसी आयोजन समिति के दवा आयोजित कार्यक्रम के कारण सड़क पर यातायात प्रभावित होता है या लोगों को परेशानी होती है, समिति के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। दुर्गा पूजा में अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग करने वाले लोगों की जानकारी मौके पर पास के थाने में देनी होगी।
एडीएम एनआर साहू ने बताया कि, कार्यक्रम आयोजित करने वाली सभी समिति अपने अपने पंडालों और क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा का प्रयोग करे। प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, मूर्ति विसर्जन 5 से 6 अक्टूबर तक कराना ही होगा। इसके बाद मूर्ति विसर्जन की अनुमति नहीं होगी।
यह भी पढ़े : नसबंदी के दौरान महिला की मौत,परिजनों ने लगाया डॉक्टर की लापरवाही का आरोप
यह भी पढ़े : धर्म परिवर्तन करने वाले परिवार को शव दफनाने पर रोक, गांव वालो ने किया विरोध
यह भी पढ़े : रायपुर एयरपोर्ट में लड़कियों ने बेल्ट से पीटा टैक्सी ड्राइवर, वेतन को लेकर हुआ हंगामा
यह भी पढ़े : दुर्ग जिले में 146 टीचर्स का ट्रांसफर, हुई लिस्ट जारी