India News(इंडिया न्यूज़), Indian Railways: देशभर में बढ़ते कोहरे के कारण कई ट्रैने देरी से पहुंच रही है। कोहरे की वजह से आसपास धुंध छा गई है। जिसके बाद आसपास कुछ दिखाई नहीं दे रहा। इसी के चलते राजधानी दिल्ली से एक दर्जन से भी ज्यादा ट्रैन डिले हुईं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे और कम दृश्यता के कारण आज 27 दिसंबर को दिल्ली आने और जाने वाली कई ट्रेनें देरी से चलीं।
#WATCH | Delhi: Some trains delayed due to fog and low visibility in the national capital; Visuals from New Delhi Railway Station pic.twitter.com/V6V3QU4hIq
— ANI (@ANI) December 27, 2023
इससे पहले, उत्तर रेलवे ने बताया कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे के चलते उत्तरी क्षेत्र की कुल 14 ट्रेनें प्रभावित हुईं।
दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनों में पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति, इलाहाबाद-नई दिल्ली प्रयागराज, आज़मगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस, भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला, गया-नई शामिल हैं। दिल्ली मगध एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी, दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्कक्रांति, चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस, हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना, हबीबगैंग-नई दिल्ली भोपाल एक्सप्रेस, खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस और वास्को-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-Ram Mandir: बनकर तैयार हुआ राम मंदिर का ग्राउंड फ्लोर, रामलला की मूर्ति को लेकर भी आया बड़ा अपडेट