India News (इंडिया न्यूज), Indian Railway: छत्तीसगढ़ के यात्रीगण कृपा ध्यान दें। अगर आप भी छत्तीसगढ़ से सफर करने वाले हैं तो पहले इस ख़बर को पढ़े। इंडियन रेलवे द्वारा 16 से 23 अगस्त तक कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। जिसके कारण यात्रियों की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कई स्टेशनों को अपग्रेड करने के लिए मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है। जिसकी वजह से इंडियन रेलवे ने SECR से चलने वाली नौ ट्रेनों को रद्द किया है।
बता दें कि कई लोकल ट्रेनों को सात दिनों के लिए रद्द किया गया है। जिसमें रायपुर-दुर्ग मेमू, गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर, रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू,बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर समेत कई अन्य ट्रेने शामिल है। जिसकी वजह से लोकल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द्
- 16 से 22 अगस्त तक रायपुर और दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
- 16 से 22 अगस्त तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल
- 16 से 22 अगस्त तक बिलासपुर और शहडोल से चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
- 16 से 22 अगस्त तक रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
- 17 से 23 अगस्त तक कटंगी से चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल
- 17 से 23 अगस्त तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
- 16 से 22 अगस्त तक गोंदिया और कटंगी से चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल
- 16 से 22 अगस्त तक गोंदिया से चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल 17 से 23 अगस्त तक डोगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
Also Read: