इंडिया न्यूज़,Raipur : India vs Australia Semi-Final Match : रायपुर के मैदान में आज चलेगा सचिन का बला, दोपहर करीब 3 :30 मिनट आज फिर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। कल बुधवार को रोड सेफ्टी क्रिकेट में होने वाला पहला सेमीफाइनल मैच को तेज बारिश के बाद मैच को बिच में हो रोकना पड़ा। खेल का 17वें ओवर चला रहा था बारिश होने के कारण मैच स्थगित करना पड़ा। भारी बारिश के कारण खेल मैदान पूरा जलमग्न हो गया।
जानकारी के अनुसार, अब इस मैच को आज दोपहर के समय मैच को खेला जाएगा, मैच आयोजकों ने कहा कि दर्शकों को बुधवार वाले टिकट से ही आज गुरुवार इसी टिकट से मैच का आनंद ले सकेंगे। इसी टिकट को आज मान्य मिलेगी। कल का सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार, 29 सितंबर के दोपहर को वही से शुरू होगा मैच जहां से रोक दिया गया था।
इस मैच की शुरुआत से पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 17 ओवरों में पांच विकेट पर 135 रन की पारी खेली। भारी बारिश के कारण बुधवार को मैदान में पानी भर गया जिसके कारण मैच को बीच में ही रोकना पड़ा। आज इस मैच को दोपहर को वही से खेला जायेगा जहा से रोका गया था।
बताया जा रहा है कि 30 तारीख को खिलाड़ियों के लिए आराम का दिन रखा गया है। जिसके बाद फाइनल 1 अक्टूबर को खेला जाना है। यदि 30 सितंबर को बारिश होती है तो फाइनल मैच को 1 अक्टूबर को खेला जाने वाला मैच 2 अक्टूबर को खेला जायेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई इलाको में भारी बारिश की संभावना जाती जा रही है। यदि ऐसा ही रहा तो टॉस करके हार जीत का फैसला किया जायेगा। यदि मैच के दौरान बारिश होती है तो फिर दोनों फाइनलिस्ट टीमें विजेता की ट्रॉफी साझा करेंगी।
शहीद वीर नारायण सिंग क्रिकेट स्टेडियम के बाहर कुछ अलग ही नजारा था, दो युवक टिकट काउंटर के पास ही कुछ टिकट बेच रहे थे वो दावा कर रहे थे कि 300 रुपए में टिकट देकर एंट्री दिलवा देंगे और सिर्फ 500 रुपए में कॉर्पोरेट बॉक्स वाला टिकट देंगे, इस टिकट में वेज नॉनवेज खाना भी मिलेगा। बारिश के कारण स्टेडियम में पानी भर गया और दूसरा मैच देखने आये दर्शको को MRP से अधिक दाम पर पानी खरीदना पड़ा। स्टेडियम में फूड स्टॉल लगाने वाले इसे 50 रुपये में बेच रहे थे।
यह भी पढ़े : BJYM पदाधिकारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, गाय के गले में डाली तख्ती, लिखा मैं गाय नहीं हूं
यह भी पढ़े : रायपुर एयरपोर्ट में लड़कियों ने बेल्ट से पीटा टैक्सी ड्राइवर, वेतन को लेकर हुआ हंगामा