इंडिया न्यूज़, Raipur News: (Road Safety World Series) रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज चल रही है, इसका पहला मैच 27 सितंबर को खेला गया था, जिसमें श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया था। अब कल इंडिया और ऑस्ट्रेलिया में मैच खेला गया है जिसमें इंडिया ने 19.2 ओवर में 172 रन का लक्ष्य प्राप्त किया है। (India reached the final after defeating Australia) यह खेल का आयोजन वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ। जिसके चलते टीम इंडिया सेमी फाइनल में पहुंच गई है। बता दें कि पिछले साल टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में जीत हासिल की थी। इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर जीत हासिल की है।
इस मैच में ओझा ने अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के 62 गेंदों पर लगाए। जबकि इंडिया लीजेंड्स की ओर इस मैच को मोड़ने वाले इरफ़ान एवं नमन ने 50 रन 22 गेंदों पर ही बना दिए। इसमें से 12 गेंदों पर 4 छक्के एवं 2 चौके इरफान ने लगा दिए । टीम की कप्तानी सचिन तेंदुलकर कर रहे है। हालांकि आज इस बात का पता चलेगा कि फ़ाइनल मुकाबले किसे होगा। दूसरे सेमीफइनल में मुकाबला वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका में होना है। यह मैच कल होना था, लेकिन बारिश के कारण नहीं हो पाया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस हर गई थी जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी की। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान के साथ 20 ओवर में 171 रन बना दिए। हालांकि 28 सितंबर को बारिश के कारण मैच रोका गया उस समय तक कंगारू टीम ने 17 ओवर में ही 5 विकेट के साथ 136 रन बना दिए थे।
(India reached the final after defeating Australia) इसके उपरांत जब ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 35 रन केवल 18 गेंदों में ही बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान शेन वाटसन ने 30 रन बनाए जबकि बेन डंक ने 46 , एलेक्स डूलन ने एवं कैमरन व्हाइट ने नाबाद 35 रन बनाए , ब्रैड हेडिन भी केवल 12 रनों पर ही लौट आए। इंडिया लीजेंड्स में से राहुल ने एक विकेट ली जबकि अभिमन्यु मिथुन ने 2 -2 विकेट लेने में सफलता हासिल की है।
यह भी पढ़ें : एक्सीडेंट में 2 विद्यार्थियों की मौत, रोड सेफ्टी क्रिकेट मैच देख कर लौट रहे थे घर हुआ हादसा
यह भी पढ़ें : 12वीं के बाद कोचिंग कराएगी सरकार, 12 अक्टूबर से पहले करें आवेदन, आइये जानें किन EXAM की कोचिंग होगी