India News (इंडिया न्यूज़) CG Weather, रायपुर:छत्तीसगढ़ में हाल के दिनों में लगातार मौसम बदल रहा है। कल यानी रविवार को मौसम ने करवट ली और राजधानी समेत कई इलाकों में बारिश हुई थी। आज भी कुछ ऐसा ही होने की संभावना जताई जा रही है। आपको बता दें आज प्रदेश के सरगुजा संभाग में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है।
आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों में प्रदेश के कोरबा, मनेंद्रगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही और जशपुर में भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में फिलहाल ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना है।
हाल ही में हुई बारिश के बाद सारंगढ़-बिराईगल, बेमेतरा और बाटापारा जिलों में कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। नदियों और जल निकासी नहरों का जल स्तर भी बढ़ गया है। रविवार शाम को राजधानी रायपुर में हल्की बारिश हुई थी।
राज्य में दक्षिणी बिहार और उसके आसपास एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। यहां मानसून ट्रफ अमृतसर, यमुना नगर, बरेली, गोरखपुर, पटना, मालदा और फिर पूर्व में औसत समुद्र तल पर मिजोरम तक फैली हुई है।
आज राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, एक-दो स्थानों पर बिजली चमक सकती है और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। मुख्य वर्षा क्षेत्र सरगुजा जिला और निकटवर्ती क्षेत्र हैं।
ये भी पढे: CM BHUPESH: मुख्यमंत्री का बड़ा बयान कहा-अपने बहुमत का दुरुपयोग कर रहे हैं…