India News (इंडिया न्यूज), India News Manch: इंडिया न्यूज मंच कॉन्क्लेव में छ्त्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी पहुंचे। यहां हमारे संवाददाता ने उनसे कई सवाल किया है। सबसे पहला सवाल किया कि आपका 15 साल का सरकार रहा। इस दौरान आपने कई तरह की योजनाएं भी लाई इसके बाबजूद ऐसा क्या हुआ कि साल 2018 विधानसभा चुनाव में आप चुनाव हार गए और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बन गए। योजनाओं में कमी या जनता तक सही से नहीं पहुंच पाना। किस वजह से आप उस चुनाव को हार गए।
जिसपर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि एक लंबी यात्रा रही। साल 2003 से 2018 तक छत्तीसगढ़ की जनता ने मुझे अवसर दिया। आज मैं यह कह सकता हूं कि 15 साल के शासन के बाद कहीं न कहीं लोगों के मन में परिर्वतन की बात आई थी। 15 साल बाद छत्तीसगढ़ की जनता ने एक प्रयोग किया था। जिसके लिए छत्तीसगढ़ की जनता पछता रही है। जनता को ठगा गया है।
वहीं डॉ रमन सिंह ने बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि कोयले में पारदर्शिता लाने के लिए हमने ऑनलाइन किया था। जिसे कांग्रेस ने ऑफ लाइन कर दिया। मुख्यमंत्री का विभाग है। कैसे ऑफ लाइन कर दिया गया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि घोटाला हुआ है और ये सब प्रमाण न्यायालय में प्रस्तुत है। कलेक्टर एसपी की पोस्टिंग के रेट तय किये जा रहे है, नान घोटाले को हमने उजागर किया, हमारी सरकार ने अधिकारियों पर कार्यवाही भी की, सरकार बदलते ही दो अधिकारियों को बचाने के लिए कांग्रेस सरकार ने एसआईटी का गठन किया गया। भूपेश बघेल को रिश्तेदार और परिवार में ही फर्क नही मालूम है।
परिवारवाद को लेकर जो पार्टी का निर्णय है, उसका पूरा पालन होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक दल के निर्णय और केंद्रीय निर्णय के अनुसार ही विधायक दल के नेता का चयन होगा। नक्सली समस्या के लिए जिन राज्यों से हमारा राज्य जुड़ा हुआ है बॉर्डर क्रॉस करके नक्सली आते जाते रहते है, समूल निराकरण के लिए लंबी लड़ाई बाकि है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है, मैं उसका निर्वहन कर रहा हूँ। केंद्र और राज्य में एक सरकार होती है तभी विकास होती है इस बार डबल इंजन की सरकार बनेगी।
Also Read: