India News (इंडिया न्यूज), India News Manch: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं को इंडिया न्यूज मंच कॉन्क्लेव द्वारा एक मंच पर इकट्ठा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी पार्टी के नेता एकत्रित हुए हैं। इस कार्यक्रम में इंडिया न्यूज मंच कॉन्क्लेव में पूर्व मंत्री बृजमोहन अगरवाल और अनिला भेड़िया भी शामिल हुईं। इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने जमकर भूपेश सरकार पर हमला किया है। वहीं अनिला भेड़िया ने उनके सारे आरोपों का खंडन बीजेपी पर पलटवार भी किया है ।
हमारे संवाददाता द्वारा जब बृजमोहन अग्रवाल से स्काई वॉक को लेकर सवाल किया गया कि आपके सरकार पर तमाम आरोप लगाया गया। आपके सरकार के ही मंत्री ने आरोप लगाया। सारे आरोप आपके सरकार पर ही क्यों लगता है। किसे फायदा पहुंचाने के लिए यह कदम लिया गया था। जिसपर बृजमोहन अग्रवाल ने जबाव दिया कि अगर आरोप है तो निर्णय क्यों नहीं। मुख्यमंत्री जी ने विधानसभा के पहले सत्र में कहा था कि इसके उपर कमेटी बनाकर निर्णय लेंगे। कमेटी ने रिपोर्ट भी दे दी कि उसको पूरा किया जाए, तो उसे पूरा क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम एफआईआर करवाएंगे, कार्रवाई करेंगे। तो अबतक कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं। क्योंकि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है और जब कोई गड़बड़ी नहीं है तो जनता को छलने का काम किया जा रहा है।
वहीं अनिला भेड़िया ने इस बात से इनकार करते हुए कहा कि उसे बनाने की आवश्यकता ही नहीं थी। कई करोड़ो का खर्च करके उसे आधा-अधूरा छोड़ दिया गया। वहीं आज इसके लिए हमारी सरकार पर दोषारोपण किया जा रहा है। इस मुद्दे पर निर्णय लिया जाएगा। जिसपर एक बार फिर से बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया कि अगर पांच साल में निर्णय नहीं हुआ तो अब क्या होगा। तीन महीने बाद अब हम निर्णय करेंगे। हम निर्णय करेंगे क्योंकि इसपर सरकार का 40 करोड़ो खर्च हो चुका है। इसलिए इसे बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा।
वहीं बृजमोहन अग्रवाल से यह भी सवाल किया गया कि आप पर आरोप है कि जिस राज्य में आपकी सरकार नहीं है या आपकी गठबंधन नही है वहां केंद्रीय जांच एजेंसीयों द्वारा जांच कर वहां के सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जाती है। जिसपर उन्होंने जबाव दिया कि जो लोग भ्रष्ट होते हैं वही लोग ऐसे आरोप लगाते हैं। साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या मोदी जी के खिलाफ में मुख्यमंत्री रहते हुए जांच नही की गई। कई केस दर्ज किए गए।
छत्तीसगढ़ में हुए दो हजार करोड़ के शराब घोटाले के बारे में पान वाला भी बता सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां हर जगह काम कर रही है। कर्नाटक में बीजेपी के विधायक को भी गिरफ्तार किया गया। जहां प्रमाण है वहां कार्रवाई किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस के मंत्री खुद बताते हैं कि उनके जिले में 18 करोड़ का डीएमएफ में भ्रष्टाचार हुआ है। अगर इनके ही मंत्री कहते हैं तो इसमें हमारी क्या गलती है। वहीं इनसारी बातों पलटवार करते हुए अनिला भेड़िया ने कहा कि सारा भ्रष्टाचार उनके समय में हुआ है। अभी जमीनी स्तर पर काम किए जा रहें हैं।
Also Read: