India News CG ( इंडिया न्यूज ), Bijapur Diarrhea News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में डायरिया की महामारी तेजी से पैर पसार रही है, जिससे अब तक 10,000 से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं। बता दें, ग्रामीण क्षेत्रों में 5 साल से लेकर 15 साल के बच्चों में बार-बार दस्त की शिकायत हो रही है।
छत्तीसगढ़ में बारिश के मौसम में मौसमी बीमारी ने लोगों को अपने चपेट में ले लिया है। लेकिन डायरिया से लोग बड़ी संख्या में पीड़ित हो रहे हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में डायरिया के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी मिली है कि प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा लोग डायरिया से पीड़ित हैं। बता दें, बीजापुर जिले में डायरिया से पीड़ितों की संख्या 1,300 है वहीं राजधानी रायपुर में 1,000 लोग डायरिया से पीड़ित हैं।
आपको बताते चले कि अलग-अलग जिलों में डायरिया से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। इस बीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग कुछ खास इंतजाम करते हुए दिख रही है और न ही इससे बचने क लिए कोई अभियान चला रही है। यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्र डायरिया की बीमारी तेजी से अपना पैर पसार रही है।
स्वास्थ्य मंत्री का दावा
हालांकि इस बीमारी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि, प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डायरिया के इलाज के लिए सारी व्यवस्था कर दी गई है। इसके अलावा हव लोगों को बासी खाना और गंदे पानी से बचने के लिए जागरूक करने के लिए दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि, छत्तीसगढ़ में अभी तक एक भी व्यक्ति की डायरिया से मौत नहीं हुई है। जो पांच लोगों की मौत हुई है वह अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित थे।
ये भी पढ़ें: Goncha Mahaparva: 615 साल पुरानी परंपरा का हुआ समापन, तुपकी से भगवान जगन्नाथ को दी सलामी