इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़:India has the Largest Number of Online Gamers After China: जहां देश की अर्थव्यवस्था बढ़ कर विश्व में पांचवे पायदान पर आ गई है। तो वही हाल के कुछ सालों में देश में ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री का विस्तार सबसे अधिक रहा है । बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप और वेंचर कैपिटल फर्म सिकोइया के मुताबिक, भारत में अभी ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री सालाना 38% की रफ्तार से बढ़ रही है। कोरोना काल में ऑनलाइन गेमिंग के प्रति लोग अधिक आकर्षित हुए है। देश में 5G रोलऑउट होने के बाद यह ग्रोथ और बढ़ेगी। रिपोर्ट के मुताबिक भारत के मुकाबले अमेरिका में यह इंडस्ट्री सिर्फ 10% और चीन में 8% की रफ्तार से बढ़ रही है।
(India has the Largest Number of Online Gamers After China)
केपीएमजी के अनुसार, देश में अभी 400 से ज्यादा गेमिंग कंपनियां हैं और करीब 420 मिलियन (42करोड़) ऑनलाइन गेमर्स हैं जो ऑनलाइन गेम्स खलेते है। ऑनलाइन गेमर्स की संख्या भारत की तुलना में चीन में अधिक है। इसकी बदौलत भारत दुनिया के शीर्ष पांच मोबाइल गेमिंग बाजारों में शामिल हो गया है। केपीएमजी ने ये अनुमान भी लगाया है कि वित्त वर्ष 2023-24 के आखिर तक भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री की आय 29,400 करोड़ से ऊपर निकल जाएगी, जो 2020-21 में 14,311 करोड़ रुपए थी।
ऑनलाइन गेमिंग का इतना ज्यादा विस्तार हो गया है की गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां पहले से क्लाउड गेमिंग योजना पर काम कर रही हैं। गूगल ने 2020 में 4G और 5G नेटवर्क पर स्टैडिया क्लाउड गेमिंग का परीक्षण किया था। माइक्रोसॉफ्ट भी कोरियाई कंपनी एसके टेलीकॉम से हाथ मिला चुकी है। सम्भावना है जल्द ही गूगल और माइक्रोसॉफ्ट कंपनियां ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म को इस बाजार में उतारेगी।
इस साल के आखिर तक देश में 5G सेवाएं शुरू होने जा रही हैं। इससे पहले फ्रांसीसी क्लाउड गेमिंग फर्म ब्लैकनट, रिलायंस जियो और एयरटेल से बातचीत कर रही है, ताकि भारत में 5जी नेटवर्क के साथ क्लाउड गेमिंग सर्विस लॉन्च की जा सके।
जानकारी के मुताबिक अभी बहुत कंपनियां इस योजना के ऊपर काम कर रही है।जैसे ही देश में 5 जी सेवाएं शुरू होगी तो , गेमिंग इंडस्ट्री में और ज्यादा विस्तार होगा। रिपोर्ट के मुताबिक भारत के मुकाबले अमेरिका में यह इंडस्ट्री सिर्फ 10% और चीन में 8% की रफ्तार से बढ़ रही है।
यह भी पढ़े: Realme C30s Launched in India: जानिए कब से Realme C30s स्मार्टफोन होगा उपलब्ध और अन्य डिटेल्स