India News CG (इंडिया न्यूज़), Independence Day: सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री द्वारा भारत को साल 2047 तक विकसित देश बनाने के संकल्प में प्रभावी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने राज्य की जनता को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने काफी कठिन संघर्ष और बलिदान दी जिसकी वजह से हमें आजादी मिली है।
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री द्वारा भारत को साल 2047 तक विकसित देश बनाने के संकल्प में प्रभावी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने राज्य की जनता को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने काफी कठिन संघर्ष और बलिदान दी जिसकी वजह से हमें आजादी मिली है। उन सब के बलिदान और संघर्षों के बाद मिली आजादी को हमें अक्षुण बनाए रखना है। और इस लोकतांत्रिक ताकतों को मजबूत बांये रखना है।
तो वहीं, इस बीच मुख्यमंत्री साय ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ‘छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना’ की ऐलान की। तो वहीं, इसके अलावा सीएम साय ने कहा कि, रायगढ़ जिले में हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान, इंडोर स्टेडियम कॉम्प्लेक्स और सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक 31 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बनाया जाएगा, और बलौदाबाजार जिले में भी14 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा।
तो वहीं, जशपुर जिले के कुनकुरी में भी 33 करोड़ 60 लाख की लागत से एक आधुनिक खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। हमारी सरकार युवाओं के उन्नति के लिए हर अवसर प्रदान करेगी और ये हमारा संकल्प है।
Also Read: