India News (इंडिया न्यूज़), Income Tax Raid in Chhattisgarh, रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कोल, आयरन, रियल इस्टेट और ट्रांसपोर्ट बिजनेस से जुड़े ग्रुप के 34 ठिकानों पर रेड डाला।
राजधानी रायपुर सहित आयकर विभाग ने बिलासपुर, रायगढ़, सक्ती और बाराद्वार में ये रेड किया है जो दो या तीन दिनों तक चल सकता है। इस रेड में न सिर्फ छत्तीसगढ़ की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम है बल्कि मध्य प्रदेश की भी टीम भी इसमें हिस्सा ले रही है। कुल 100 लोगों की आयकर विभाग की टीम इस छापे में मौजूद है।
अलग व्यवसाय से जुड़े इन कारोबारियों के उपर बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी का आरोप है। आपको बता दें की छापेमारी में सिक्योरिटी देने के लिए सीआरपीएफ के 100 से ज्यादा जवान लगे हुए है। आयकर विभाग की कार्रवाई के डर से कुछ कारोबारी शहर छोड़ कर चले गए हैं।
इनकम टैक्स की टीम ने कल दोपहर में करीब 1:15 बजे सक्ती और बाराद्वार में कारोबारियों के घर छापा मारा था।आयकर विभाग की टीम ने सराफा कारोबारी अरुण अग्रवाल, प्रापर्टी कारोबार से जुड़े जगदीश बंसल, पेट्रोल पंप संचालक और कांग्रेस नेता आनंद अग्रवाल, मोबाइल दुकान चलाने वाले राहुल अग्रवाल, कपड़ा व्यापारी अनुराग कम्मू अग्रवाल, नगर पालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष और खनिज न्यास निधि के सदस्य श्याम सुंदर अग्रवाल के निवास पर छापेमारी की है। दोपहर 3:30 बजे आयकर की टीम बाराद्वार पहुंची और कांट्रेक्टर नटवर अग्रवाल और राइस मिलर गिरवर अग्रवाल के घर छापामारी की।
रायगढ़ के बिजनेसमैन संजय अग्रवाल के एनआर ग्रुप के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची। एनआर ग्रुप के ऑफिस और प्लांट में रेड डालने से पहले ढिमरापुर रोड स्थित एनआर इस्पात के दफ्तर और घरघोड़ा रोड स्थित एनआर इस्पात प्लांट में दस्तावेजों की जांच की गई थी। इतना ही नहीं एनआर ग्रुप के एकाउंटेंट गोपाल के घर पर भी आयकर की टीम ने छापा मारा हैं।
ये भी पढ़ें: Bhilai News: बिलासपुर में सड़क के सैंपल किए जा रहे है कलेक्ट, खराब सड़क हुई तो नपेंगे अधिकारी और ठेकेदार