इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: आज प्रदेश के 29 वें जिले का उद्घाटन मोहला में आयोजित भव्य समारोह में होगा। (CM Bhupesh Baghel) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस जिले का शुभारंभ करेंगे। आज करीब 1 बजे CM मोहला में आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इसी के चलते CM 106 करोड़ से भी ज्यादा का लोकार्पण करेंगे (CM will do 106 crore development work) । बता दें की यह जिला राजनांदगांव से अलग करके बनाया जा रहा है।
इस जिले का शुभारंभ करने से पहले ही कलेक्टर को पद सौंपे गए। इसमें कलेक्टर के पद पर 2014 बैच के IAS ऑफिसर एस. जयवर्धन का कार्यभार सौंपा गया। इस नए जिले मोहला- मानपुर- अंबागढ़ चौकी SP येदुवल्ली अक्षय कुमार को बनाया गया। इसके अलावा विशेष पद पर कार्यरत अधिकारी (ओएसडी) अक्षय 2018 बैच के IPS हैं।
यह कार्यक्रम का आयोजन मोहला के हाईस्कूल मैदान में हो रहा है। जिसके चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए है। इस कार्यक्रम में CM भूपेश बघेल, मोहला मानपुर विधायक इंदिरा मंडावी, जिले के प्रभारी मंत्री व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत शामिल होंगे। इनके अलावा भी कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेगें।
जिला मोहला- मानपुर- चौकी (Mohla-Manpur-Ambagarh Chowki) जिला राजनांदगांव से अलग करके बनाया जाएगा। इस जिले की सीमाएं उत्तर में राजनांदगांव जबकि दक्षिण में पूर्व में बालोदकांकेर, पश्चिम में महाराष्ट्र की सीमा से लगती है। इसमें तीन तहसील अम्बागढ़ चौकी, मोहला एवं मानपुर होगी। इस जिले में लगभग 500 गांव होगें। इसकी जनसंख्या करीब 2.80 लाख से भी ज्यादा होगी। जबकि क्षेत्रफल कुल 2.14 लाख 667 हेक्टेयर है।
(CM Bhupesh Baghel) CM 2 सितंबर को करीब 1 बजे मोहला के मिनी स्टेडियम में पहुचेंगे यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के नए जिले का उद्घाटन करेगें। सबसे पहले ‘मोहला- मानपुर- अम्बागढ़ चौकी जिले का ही उद्घाटन होगा। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत होगें। इसके उपरांत 3 सितंबर को सारंगढ़ के खेलभाठा मैदान में करीब 11 बजे ‘सारंगढ़-बिलाईगढ़’ का शुभारं किया जाएगा। इस स्थान पर मुख्य अतिथि के रूप में CM होगें (CM Bhupesh Baghel) , जबकि आदिम जाति कल्याण एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह इस कार्यक्रम के अध्यक्ष होगें।
यह भी पढ़ें : सरकार की चेतावनी का आज अंतिम दिन, कल कर्मचारी फेडरेशन ने की 2 बैठकें, माहौल गरमाया
यह भी पढ़ें : प्रदेश में EV वाहनों पर नहीं लगेगा टैक्स, नई परिवहन नीति पेट्रोल -डीज़ल गाड़ियों के टैक्स बढे