इंडिया न्यूज़, Bilaspur News (Fraud): लोग ज्यादा पैसा जल्दी कमाने के चक्कर में कई कंपनियो को पैसा दें रहे है। ऐसे में कंपनियां भी पैसा डबल करके देने की बात करती है। हाल ही में प्रशासन के पास ऐसे करीब एक लाख से भी ज्यादा केस आए है जिनमें लोगों ने कंपनियो को पैसे तो दिए लेकिन वापिस एक रूपया भी नहीं आया।(Fraud) इस ठगी में करीब 2.90 (Cheating of 292 crores) अरब से भी ज्यादा की रकम बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक करीब 26 हज़ार मामले ऐसे मिले है जिन्होंने 58 करोड़ रूपया ऐसी कंपनियों को दिया है। लेकिन वापिस नहीं आया।
बता दें कि अभी इसके डाक्यूमेंट्स जमा नहीं हुए है जिसके चलते इस राशि को अमान्य कहा जा रहा है। इस बारे में कलेक्टोरेट की अल्प शाखा से अनुविभागीय अधिकारी को जानकारी भेजी गई है। इस पत्र में लिखा है कि अनियमित वित्तीय कंपनियों ने कई निवेशकों से ठगी की है। इसकी जांच करनी चाहिए। लेकिन इस कलेक्टोरेट को अभी तक एसडीएम ऑफिस नहीं भेजा है। न ही इसके बारे में जानकारी दी गई है।
बाद में जिलों का डाटा बनाकर इस पत्र को सभी SDM ऑफिस में भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिले में सबसे ज्यादा इस प्रकार की धोखाधड़ी के मामले सामने आए है। इसके अलावा मस्तूरी, कोटा, बिल्हा में भी लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे है। (Cheating of 292 crores)बिल्हा में करीब 1615 आवेदन आए है जबकि तखतपुर में 5404 और मस्तूरी में 6 हज़ार से भी ज्यादा आवेदन आए है। कोटा की बात करें तो यहां भी 12 हज़ार से ज्यादा आवेदन आए है। जिसके चलते करीब (Cheating) 58 करोड़ से भी ज्यादा की राशि की ठगी हुई है।
बीएन गोल्ड कंपनी कंपनी के आरोपियों के खिलाफ भी धारा 407, 420,120 के तहत मामला दर्ज है। यह मामला तारबाहर थाने में दायर किया है। इसके अलावा तीन और कंपनियों पर मामला दर्ज है। इनमें गोल्ड इंफ्रावेंचर लिमिटेड पर भी सिरगिट्टी थाने शिकायत दर्ज है। करियर ड्रीम एजुकेशन एकेडमी आईसेक्ट की जमीन कबीरधाम में कही जा रही है जिसके चलते अफसर को चिठ्ठी लिखी है की जानकारी दें।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube