इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: प्रदेश के जांजगीर जिले में पावर प्लांट में कर्मचारी का शव मिला है। जानकारी के मुताबिक कर्मचारी 3 अगस्त से लापता था। जिसके चलते परिवार वालो ने प्लांट के सामने धरना दिया। लेकिन जांच के बाद प्लांट के अंदर ही युवक का शव करीब 50 फिट ऊपर मिला है। यह मामला जिले के डभरा थाना इलाके का बताया जा रहा है। हालांकि शुक्रवार को ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
मालखरौदा इलाके का निवासी गजेंद्र मनहर(28) पावर प्लांट में हेल्पर के पद पर कार्य करता था। जिसके चलते वह 3 अगस्त को पावर प्लांट में तो गया लेकिन घर वापिस नहीं पंहुचा। रात तक परिजनों ने उसकी पड़ताल की लेकिन न मिलने पर अगले ही दिन परिजनों ने प्लांट के गेट पर धरना दिया। इसके उपरांत पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई गई। जिसके बाद पुलिस ने भी छानबीन शुरू की, इसी के चलते पुलिस ने प्लांट में जांच शुरू की जहा युवत का शव मिला। बता दें कि युवक पिछले करीब 6 वर्षो से प्लांट में कार्य कर रहा था।
जैसे की पहले भी बताया गया है कि 3 अगस्त को युवक के घर न पहुंचने पर परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन देर रात तक भी घर वापिस न आने पर अगले दिन 4 अगस्त को पावर प्लांट के बाहर धरना दिया। क्योंकि वहां के कर्मचारियों को युवक के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी। इसी धरने के चलते प्लांट के मुख्य गेट पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। जैसे की पहले भी बताया गया है कि इस दौरान पुलिस ने प्लांट की जांच शुरू की, जिसमें करीब 50 फिर ऊपर युवक का शव लटकता हुआ मिला। इसके बाद शहाव का पोस्टमार्टम करवाया गया जिसके उपरांत अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के मुताबिक प्रबंधन ने परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का भी ऐलान किया। इसके अलावा 11 लाख तक का मुआवजा भी देने की बात कही। हालांकि अभी पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही बाकी की जानकारी मिल सकती है।
यह भी पढ़ें : बस्तर के हर बाजार में जाकर लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन, 580 से अधिक वैक्सीन सेंटर