इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: बेमेतरा में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) में से करीब 14 करोड़ रुपये की राशि को अवैध रूप से ट्रांसफर किया गया है। जानकारी के अनुसार इस बैंक से करीब 1180 खातों से 14 करोड़ की राशि निकली गई है। इस मामले में करीब 200 के आस-पास खताधारक शामिल होने की बात कही जा रही है। इस मामले में बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक विनीत दास के अलावा 4 गांव के ही लोगों के नाम सामने आए है।
जैसे ही इस मामले की जानकारी (Indian Overseas Bank) बैंक के (Branch Manager) प्रबंधक राजू पाटनवार को हुई तो उन्होंने पूर्व प्रबंधक विनीत दास के अलावा कोतवाली गांव के निवासी सोहन वर्मा, कमलेश सिन्हा, टीकाराम माथुर और नागेश वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। आरोपियों के नाम दर्ज कर लिए गए है और जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके है। लेकिन आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही तो होती है, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया जाता है। जिसके चलते वह बाद में फिर ऐसे ही मामलों को अंजाम देते है। पुलिस ने बताया कि ऐसे अपराधी बैंक मैनेजर को पैसे का लालच देकर अपने जल में फसा लेते है, और फिर से ऐसे ही मामले सामने आते है।
इस साजिश में करीब 175 से ज्यादा खाताधारकों ने अपनी उक्त राशि खाते से निकल ली। इन्ही खातों में सुनियोजित साजिश के साथ पैसे ट्रांसफर किए गए थे। जिसके चलते यह खाताधारक भी इसमें शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। थाना प्रभारी कोतवाली पीपी अवाडिया ने कहा कि इंडियन ओवरसीज बैंक के (Branch Manager) प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ही मामला दर्ज कर लिया गया है।
इसी सूचना के अनुसार ही जांच की जा रही है। जैसे की पहले भी बताया गया है कि इसमें 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है। इनमें से 4 लोग गांव के ही निवासी है जबकि (Indian Overseas Bank) तत्कालीन शाखा प्रबंधक विनीत दास शामिल है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।