इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ :IAF MiG-21 Crash : बाड़मेर के भीमड़ा गांव में गुरुवार रात 9 बजे के करीब भारतीय वायु सेना का एक फाइटर जेट MiG-21 ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। विमान में सवार दोनों पायलट शहीद हो गए। बताया जा यह क्रेश तकनीकी खराबी के कारण हुआ है। मौके पर वायु सेना के अधिकारी और जवान पहुंचे और हादसे वाली जगह की जांच पड़ताल शुरू कर दी। बाड़मेर में सैन्य विमान हादसे का 9 साल में यह आठवां मामला है।
धमाका इतना जोरदार हुआ कि आसपास के 10-11 किमी तक इसकी लोगों को आवाज सुनाई दी। जहां प्लेन क्रेश हुआ वहां चारों और आग लग गई आधे किलोमीटर तक फैले आस पास की झाड़ियों में चारों तरफ आग ही आग थी।
वायु सेना के मौके पर 100 से अधिक जवान और अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और आधा किलोमीटर इलाके को सील कर दिया है। एयरफोर्स MiG-21 के बिखरे हुए मलबे को इकट्ठा करने और क्रेश होने की जांच-पड़ताल में जुटी है। हादसे में दोनों पायलटों ने अपनी जान गवां दी।
इस घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें हादसे के बाद घटनास्थल पर विमान के मलबे में आग लगी हुई है। बॉडी पाट्र्स बिखरे पड़े हैं। पास ही एक मोबाइल भी टूटकर गिरा हुआ है। विमान जहां गिरा वहां 15 फीट के दायरे में बड़ा गड्ढा हो गया है।
वायु सेना के मिग-21 ने उत्तरलाई से उड़ान भरी थी। लेकिन रास्ते में ही भीमड़ा के पास अचानक विमान में तकनीकी खराबी आ गई। खराबी के कारण विमान में आग लग गई और रेत के एक टीले पर जा टकराया। दोनों पायलट ने बचने की कोशिश कि पर फ्यूल होने की वजह से इसमें आग लग गई। दोनों पायलटों की मौके पर ही मौत्त हो गई।
इस घटना के कुछ तस्वीरें सामने आए हैं, । जिन में लग रहा है Mig 21 के बॉडी पाट्र्स आसपास बिखरे पड़े हैं। पास ही एक मोबाइल भी टूटकर गिरा हुआ है। जहा पर mig- 21 क्रेश हुआ है वह पर 14-15 फीट के दायरे में बड़ा गड्ढा हो गया है। जो 4 -5 गहरा बताया जा रहा है। बाड़मेर में 9 साल में यह आठवां मामला है। जिस में सेना के विमान हादसे का शिकार हुए है । बताया जा रहा है अभी तह इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बाड़मेर में मिग-21 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से बात की। वायुसेना प्रमुख ने उन्हें घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से राजस्थान ने हादसे में जान गवाने वाले पायलट को श्रद्धांजलि दी ।
बाड़मेर में मिग-21 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर वायु सेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। भारतीय वायु सेना ने इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति शोक जतया है है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से हादसे को लेकर बातचीत की। कारणों का पता लगाने का आदेश देने को कहा
राजस्थान के बाड़मेर में यह 9 सालों में 8वाँ हादसा है। इससे पहले भी ये कई बार दुर्घटना हो चुकी है। इन दुर्घटनाओं में वायु सेना को क्षति हुई है। इन सालों में यह दुर्घटनाए हुई :
फरवरी 2013 में उत्तरलाई के ढाणी कुड़ला
जून 2013 में उत्तरलाई के सोडियार में
जुलाई 2013 में उत्तरलाई के बांद्रा में
जनवरी 2015 में बाड़मेर के शिवकर रोड पर
सितंबर 2016 में मालियों की ढाणी बाड़मेर में
मार्च 2017 में शिवकर के पास
अगस्त 2021 में मातासर भुरटिया में
28 जुलाई 2022 में बाड़मेर के भीमड़ा गांव में
यह भी पढ़ें : रायपुर में 48 घंटे के लिए नहीं आएगा पानी, दो फिल्टर प्लांट जोड़ने के कारण पानी की सप्लाई में रुकावट