इंडिया न्यूज़, भोपाल:
Human Trafficking in Bhopal मध्य प्रदेश (madhya pardesh) की राजधानी भोपाल में मानव तस्करी से जुड़ा एक मामला सामने आया है। यहां एक महिला को काम के बहाने बुलाया गया और उसके बाद राजस्थान (Rajasthan) में बेच दिया। मामला तब प्रकाश में आया जब भोपा में एक महिला ने अपनी छोटी बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट टीलाजमालपुरा थाने (Tilajmalpura Police Station)में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने राजस्थान से महिला को बरामद करते हुए एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान पिता पुत्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया है।
Read More: Crime Branch Raid in Indore करोड़ों रुपए का उल्लू बरामद ,दीपावली पर बेचने का था प्लान
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि एक अक्टूबर 2021 को उसकी छोटी बहन किसी शादी वाले घर में काम करने की बात कहकर गई है जिसे मजबुत सिंह यादव ले गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। पुलिस ने जांच शुरू की तो इसी दौरान किसी मुखबिर ने इनपुट दिया कि महिला को राजस्थान में 80 हजार रुपए में बेच दिया है। मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड की तो राजस्थान के झालावाड़ से महिला को बरामद कर लिया गया।
Read More: Double Murder in Madhya Pradesh नाबालिग ने माता-पिता को मार कर घर में ही दफना दिया
इस तरह की जाती थी मानव तस्करी
भोपाल में मानव तस्करी से जुड़ा गिरोह अक्सर ऐसी महिलाओं की तलाश में रहता था, जो गरीबी के दौर से गुजर रही होती हैं। इसी दौरान उनकी नजर पीड़िता पर पड़ी और फिर शुरू हुआ खरीद फरोख्त का खेल। विदिशा के मजबुुत सिंह ने महिला का चयन किया और उसे राजस्थान के 65 वर्षीय मोर सिंह को बेच दिया। जहां उसके साथ मोर सिंह के बेटे किशन सिंह तवर ने बलात्कार किया। अब पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों समेत 50 वर्षीय कैलाशी बाई को भी मामले में आरोपी बनाते हुए धर दबोचा है।