गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ग्राम पंचायत झालखम्हरिया में श्री राम जानकी मंदिर के स्वर्ण जयंती समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। गृह मंत्री श्री राम जानकी मंदिर पहुंचकर भगवान राम की पूजा अर्चना कर प्रदेश में सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान गृहमंत्री ने राम जानकी मंदिर ट्रस्ट द्वारा निर्मित राम वाटिका उद्यान का लोकार्पण भी किया।
सामाजिक स्तर पर पढ़ें लिखे हुए लोगों का स्तर गिरता जा रहा है-गृहमंत्री
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक छोटी सी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि रामायण जैसे धर्म ग्रंथ को प्रत्येक व्यक्ति को पढ़ना चाहिए और उसे आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि, सामाजिक स्तर पर पढ़ें लिखे हुए लोगों का स्तर गिरता जा रहा है।
गृहमंत्री ने सभी को दी राम नवमी की बधाई
लोगों में एक दूसरे के सम्मान का भाव समाप्त होता जा रहा है। इस दौरान गृहमंत्री ने सभी को राम नवमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मीडिया से चर्चा करते गृहमंत्री ने कहा कि राम जानकी मंदिर के 100 वर्ष पूर्ण होने स्वर्ण जयंती मनाया जा रहा है । मै अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि मुझे यहा आने का मौका मिला , मैने मंदिर का दर्शन किया। मै मंदिर समिति को बधाई देता हूं ।