इंडिया न्यूज़, बिलासपुर:
Health Workers Strike in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। इसकी वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था लड़खड़ा(demand for health workers in chhattisgarh) थी नजर आ रही है। बिलासपुर (Bilaspur )में भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। हजारों की संख्या में स्वास्थ्य कर्मी राजधानी में जुट गए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार वादाखिलाफी पर उतर आई है। कर्मचारियों की मांग है कि वेतन विसंगति पदनाम में बदलाव और कोरोना काल में किए गए (allowance for work done during corona period)कार्य का अभी तक भत्ता नहीं दिया गया है। अपनी इन मांगों को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार पर हमला बोल दिया है।
वैक्सीनेशन का काम हुआ प्रभावित
टीकाकरण में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर जाने से प्रदेश में चल रहे टीकाकरण अभियान पर आज ब्रेक सी लगती नजर आ रही है। बता दें कि जिला बिलासपुर में पहले 100 सेंटरों पर लोगों को वैक्सीनेशन लगाने का कार्य चल रहा था। वहीं अब बच्चों को भी कोरोना रोधी टीका लगाया जा रहा है। लेकिन अब केवल 35 केंद्रों पर ही कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है।
राज्य में अब वैक्सीनेशन के कार्य से लेकर वैक्सीनेशन को रखने के लिए कोल्ड चैन स्टोरेज के रखरखाव का भी कार्य अप्रशिक्षित लोगों के द्वारा ही किया जा रहा है। ऐसे में अगर हालात जल्द ही सामान्य नहीं हुए तो छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह चरमरा जाएगी। जिसका सीधा असर आम नागरिकों पर पड़ेगा। वहीं सीएमओ प्रमोद महाजन ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर जाने पर एएनएम और अलग-अलग संविदा कर्मियों की सहायता से वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है,जिन जगहों पर स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर हैं उनके स्थान पर संविदा कर्मियों से सेवाएं ली जा रही है।
Read More: Prize Crook of MP Arrested in Haryana ग्वालियर पुलिस को गांव वालों ने घेरा