इंडिया न्यूज़, ग्वालियर।
Gwalior Residents Beware ग्वालियर नगर निगम (Gwalior Municipal Corporation)इन दिनों बकायादारों पर सख्ती के मूड में नजर आ रहा है। निगम की टीमें हर रोज फील्ड में जा रही हैं और जिन लोगों ने निगम का टेक्स नही भरा है उन पर कार्रवाई कर रही हैं। ऐसा ही वसूली का एक अनौखा कारनाम ग्वालियर नगर निगम के कर्मचारियों ने शहर की दर्पण कॉलोनी(Gwalior’sdarpan colony) में कर दिखाया जहां पानी का बिल नहीं भरने पर निगम कर्मचारियों ने घर में बंधी तीन भैंसों को ही नीलाम (three buffaloes were auctioned)कर गऊशाला में भेज दिया। बताया जा रहा है कि घर के मालिक पर पानी का 82 हजार रुपए बकाया चल रहा था।
Read More: The Act of a Vicious Thief in Indore मास्टर चाबी बना कर 17 वाहनों पर किया हाथ साफ
इस दौारान निगम कर्मचारियों ने घर के मालिक राजेंद्र की एक न सुनी और पशुओं को गऊशाला में भिजवा दिया। इसके बाद राजेंद्र ने ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल से बात की और पशु छोड़ने के लिए गुहार लगाई। इस दौरान निगम कमिश्नर ने भी कह दिया कि अगर पानी इस्तेमाल किया है तो उसका भुगतान भी जरूरी है। इसके बाद राजेंद्र ने बकाया चल रहे बिल की अदायगी की तब जाकर उसे भैंस वापस मिली।
राजेंद्र के साथ हुई घटना के बाद ग्वालियर नगर निगम के बकायादारों के कान खड़े हो गए। लोग खुद ही अब नगर निगम का रूख कर रहे हैं और अपना बकाया भुगतान जमा कराने में लगे हैं। वहीं लोगों के बीच भी अब यह बात आम हो गई है कि अगर पानी का टेक्स नहीं भरा तो नगर निगम आपकी भैंस खोल ले जाएंगे।
Read More: Vicious Thief Active in Chhatarpur पल्स पोलियो अभियान के दौरान आशा वर्कर का बैग चोरी