इंडिया न्यूज़, Chhattisagrh : Greenery Returned in Surguja district of Chhattisgarh
प्रदेश के सरगुजा जिले में पेड़ काटने के बाद अब हरियाली लोटी है। इस इलाके में बड़ी संख्या में कोयला उत्खनन का काम किया गया था। जिसके कारण बड़ी संख्या में पेड़ काटे गए थे। जिसके कारण जिले के लोग बड़े असंतोष हुए। इस स्थिति को दुबारा सही करने के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (power generation corporation) और अडानी फाउंडेशन (Adani Foundation) ने मिलकर इस इलाके में 9 लाख 31 हजार 637 पौधों को लगवाया।
जानकारी के अनुसार इस परसा क्षेत्र में अब तक 9 लाख 31 हजार 637 पौधों को लगाया गया है। इस इलाके में प्रशासन ने सवा लाख पौधे लगाने का निर्णय किया है। अभी तक इस इलाके में 1 लाख 2 हजार पौधा रोपण हो चुका है। जिसके बाद प्रदेश की जनता को विश्वास ही नहीं हुआ था।
जिले के लोगो ने बताया की उन्हें ऐसा महशूस होने लगा था, की अब इस इलाके में पेड़ काटने के बाद ये इलाका वीरान ही रहेगी। परन्तु इसके विपरीत हुआ है। इस इलाके में फिर से हरियाली छाने लगी। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम और अडानी फाउंडेशन ने अपना वादा निभाते हुए यहां बड़ी संख्या में पौधे लगाए।
पौधा रोपण करने वाली कंपनी का कहना है कि इस इलाके में 9 हजार पेड़ों को ट्रांसप्लांट भी किया जा चुका है। इस इलाके को दोबारा हरा भरा करने के लिए लाखों पौधे को रोपा गया है। वन विभाग (Forest department) के अधिकारियों ने इस इलाके की मिट्टी की जांच कर महुआ जैसे पेड़ों को इस इलाके में लगाया गया था। जिसके बाद ये इलाका अब जंगल का रूप ले चुके हैं।
इस इलाके में भारी मात्रा में पौधरोपण किया गया है। जिसके बाद फिर से इस इलाके में हरियाली छाने लगी हो है। इसी के साथ इस इलाके में पोधो की एक नर्सरी भी तैयार की गई है। वन विभाग ने इस नर्सरी के लिए मना कर दिया था, परन्तु इसके बाद भी यहाँ पर नर्सरी को स्थापित किया गया जिसे अब पौधे लेकर जंगल में लगाए जा रहे हैं। कंपनी ने इस इलाके में 2500 पौधे प्रति हेक्टेयर में रोपा गया है। लगाए हैं। सभी पौधों को पर्याप्त पानी के लिए ड्रिप इरिगेशन सिस्टम (drip irrigation system) की भी व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़े : इंजीनियर्स दिवस,पर भारत रत्न की मूर्ति का किया आयोजन, कार्यक्रम में जुड़े सेकड़ो लोग
यह भी पढ़े : बस्तर में दशहरा उत्सव पर शामिल होने CM भूपेश ,25 सितंबर को काछनगादी रस्म