India News (इंडिया न्यूज़), Green corridor: बस्तर में नक्सली मोर्चे पर तैनात CRPF का जवान मलेरिया से पीड़ित होकर जिंगदी से जूझ रहे हैं। CRPF जवान की ज़िंदगी बचाने के लिए बस्तर पुलिस पहली बार डिमरापाल अस्पताल से जगदलपुर दंतेश्वरी एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर (Green corridor) बनाकर जवान को एयरपोर्ट तक पहुंचाया जाएग। जिसे देखते हुए जगदलपुर शहर से डिमरापाल अस्पताल तक जवानों की तैनाती कर दी गई है। साथ ही डिमरापाल अस्पताल में CRPF व पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं।
दरअसल बस्तर संभाग संभाग के बीजापुर जिले में नक्सली मोर्चे पर तैनात CRPF 153 बटालियन का जवान अकन राव को बीते दिनों मलेरिया की शिकायत मिली थी। जिसके बाद जवान को बीजापुर जिले में प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए डिमरापाल अस्पताल में 28 जुलाई को भर्ती कराया गया था। जिसके बाद जवान स्थिति को बिगड़ता देख उसे हैदराबाद के एम्स अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है। जिसे देखते हुए पहली बार बस्तर पुलिस ने डिमरापाल अस्पताल से लेकर जगदलपुर एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर (Green corridor) बनाया गया है।
आपको बता बस्तर में अबतक 700 मलेरिया पॉजिटिव मरीज मिले हैं। कहा जा रहा है कि मानसून बारिश के कारण बिमारी काफी तेजी से फैल रही है। वहीं 3 लाख 46 हजार लोगों का जांच भी किया गया है। इन सब में सबसे अधिक मरीज दरभा और किलेपाल क्षेत्र से हैं। डॉक्टर की मानें तो जमें हुए बारिश के पानी से मच्छर सबसे ज्यादा पनप रहे हैं। स्वास्थय विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों को मलेरिया से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। गंदगी से बचने और सोने से पहले मच्छरदानी के इस्तेमाल करने को कहा गया है।
Also Read: आदिवासी और किसानों के कल्याण के लिए कांग्रेस सरकार कर रही काम