इंडिया न्यूज़,भोपाल:
Government will Promote Sports in Madhya Pradesh खेल एवं युवा कल्याण(Yashodhara Raje Scindia) मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया() ने प्रदेश के युवा क्रिकेट प्रेमी बेटियों के लिए महिला क्रिकेट अकादमी खोलने का निर्णय लिया है। देश की पहली शासकीय महिला क्रिकेट अकादमी शिवपुरी (women’s cricket academy will be opened in Shivpuri)में खोली जाएगी। यह प्रदेश की 11वीं अकादमी होगी। अब तक मध्यप्रदेश में एथलेटिक्स, शूटिंग, घुड़सवारी, वाटर स्पोर्ट्स, मार्शल आर्ट, पुरुष हॉकी, महिला हॉकी, बैडमिंटन, तीरंदाजी और पुरुष क्रिकेट अकादमी संचालित है।
मध्यप्रदेश राज्य महिला क्रिकेट अकादमी के लिए 28 फरवरी से प्रतिभा की खोज का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसमें 14 से 21 साल की खिलाड़ी शामिल हो सकते है। अकादमी के लिए पहला टेलेंट सर्च 28 फरवरी और 1 मार्च को इंदौर में होगा। इसमें इंदौर और उज्जैन संभाग के सभी जिलों के खिलाड़ी शामिल होंगे।
भोपाल, नर्मदापुरम और सागर संभाग के जिलों के लिए भोपाल में 2 एवं 3 मार्च को टैलेंट सर्च अभियान शुरू कर दिया जाएगा। जबलपुर संभाग के जिलों के लिए जबलपुर में 4 एवं 5 मार्च को तथा ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के जिलों के लिए शिवपुरी में 7 एवं 8 मार्च को टेलेंट सर्च होगा। बता दें कि राज्य में खेल विभाग द्वारा सभी अकादमी में चयनित खिलाड़ियों को शिक्षा, आवास, भोजन, प्रशिक्षण किट की सुविधाएँ नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है।