इंडिया न्यूज़, Raipur News: युवा कैरियर निर्माण योजना के अंतर्गत सरकार अब प्रदेश के अनसूचि जाति के युवाओं को मुफ्त में कोचिंग देगी। अब जो छात्र अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर है सरकार उन्हें कोचिंग देगी। (Government will give coaching after 12th) इसके अंतर्गत जो विद्यार्थी 12वीं पास कर चुके है एवं एग्जाम की तैयारी करना चाहते है,(Apply before 12th October) वह 12 अक्टूबर से पहले आवेदन कर सकते है। बता दें कि NEET, CLET, JEE, NDA या PAT की तैयारी इस कोचिंग में करवाई जाएगी।
इस कोचिंग योजना के लिए गाइडलाइन जारी कर दी जा चुकी है। इस योजना का लाभ केवल उन्हीं विद्यार्थियों को मिल पाएगा जिनके 12वीं कक्षा में 70 प्रतिशत अंक होगें। बता दें कि चयन प्रक्रिया भी मेरिट लिस्ट के अनुसार ही होगी। NDA प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थी को निर्धारित शारीरिक मापदंड पर खरा उतरना होगा। जानकारी के मुताबिक इस कोचिंग का समय उस साल में होने वाले एग्जाम तक या फिर करीब 1 साल तक का होगा।
जैसे की पहले भी बताया गया है कि अब NEET, CLET, JEE, NDA या PAT परीक्षाओं कि तैयारी के लिए कोचिंग सरकार दें रही है। जो कि बिलकुल फ्री है इसके साथ ही सरकार की और से इस योजना में विद्यार्थियों की कोचिंग, चिकित्सा, आवास, परिवहन, प्रवेश-शुल्क, भोजन, पुस्तक मुफ्त दिया जाएगा। इसमें योजना में कुल 500 अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा। जिसके चलते हर वर्ग के लिए अलग -अलग सीट निर्धारित की गई है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए www.tribal.cg.gov.in या https://hmstribal.cg.nic.in इन वेबसाइट पर आवेदन 12 अक्टूबर शाम 5 बजे तक किया जा सकता है। यह आदिवासी विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाईट है। जिपर आवेदन कर विद्यार्थी इस कोचिंग में प्रवेश ले सकते है। इस साइट पर केवल अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के लोग ही आवेदन कर सकते है।
यह भी पढ़ें : रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज के पहले मैच में 70 रनों से जीती श्रीलंका
यह भी पढ़ें : 75 दिन चलने वाले बस्तर दशहरे में रथ परिक्रमा रस्म शुरू, 40 फिट लंबे रथ को लोगों ने खींचा